'कुछ कुछ होता है' फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी, लेकिन उसके सीन्स और कास्ट को फैंस के दिलों में आज भी बसते हैं. राहुल, टीना और अंजलि की तो बात ही क्या करें, मिस ब्रिगैंजा का किरदार निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह पर जैसे ये नाम पेटेंट कर दिया गया है.
इसकी याद को धर्मा प्रोडक्शन्स ने बार फिर ताजा कर दिया है. उन्होंने 'नादानियां' का एक और टीजर शेयर किया जहां मिस ब्रिगैंजा अपना जादू बिखेरती दिखीं. लेकिन इस बार उनके सामने राहुल, टीना और अंजलि नहीं बल्कि अर्जुन और पिया हैं. साथ ही प्यार की परिभाषा भी वक्त के साथ बदल गई है.
'नादानियां' का टीजर दे रहा मेजर नॉस्टैल्जिया
'कुछ कुछ होता है' फिल्म के ही सीन की तरह यहां भी अर्चना पूरन सिंह यानी मिस ब्रिगैंजा अपना चार्म बिखेरती हुई क्लास में आती हैं. बैकग्राउंड में वही म्यूजिक है, और उसी नजाकत वाले अंदाज में कहती हैं- मॉर्निंग क्लास. फिर पूछती हैं प्यार क्या है? हालांकि अब वो शॉर्ट स्कर्ट से पैंट सूट में आ चुकी हैं. लेकिन 27 साल बाद भी उनका स्टाइल जबरदस्त है.
लेकिन जवाब न तो क्लास के बाकी स्टूडेंट्स दे पाते हैं और न ही पिया यानी खुशी कपूर. फिर बारी आती है अर्जुन यानी इब्राहिम की, जवाब में वो कहते हैं- प्यार एक अरेंजमेंट है... दो दिलों के बीच, जो बिना कुछ सोचे, बिना कुछ समझे, एक दूसरे को अपनी दुनिया बना लेते हैं. क्योंकि वो प्यार ही क्या जिसमें थोड़ा-सा बचपना न हो, जिसमें थोड़ी-सी नादानियां न हो. ओके मिस ब्रिगैंजा!
ट्विस्ट तब आता है, जब अर्जुन की ये बात सुनकर पिया उन्हें 25 हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं. अब तक जो आपको लगेगा कि 'नादानियां' भी 'कुछ कुछ होता है' जैसी लव स्टोरी होगी, पता चल जाता है कि ये अलग है.
मिसे ब्रिगैंजा पर प्यार लुटा रहे फैंस
टीजर में मिस ब्रिगैंजा को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि मिस ब्रिगैंजा का क्या धांसू कमबैक है. यूजर्स विश कर रहे हैं कि अर्चना पूरन सिंह का फिल्म में भी कुछ ऐसा ही रोल हो तो देखने में और मजा आएगा. फिल्म 7 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में खुशी-इब्राहिम के साथ सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, दिया मिर्जा, महिमा चौधरी भी होंगे.
बता दें, इब्राहिम फिल्म मे खुशी के रेंटेड बॉयफ्रेंड बने हैं, लेकिन इसकी वजह क्या है और साथ रहते कैसे इन्हें प्यार हो जाता है. कहानी इसी पर है. स्टार किड्स इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इब्राहिम जहां इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं वहीं खुशी की ये तीसरी फिल्म होगी. लेकिन इनकी 'नादानियां' दर्शकों से कितना कनेक्ट कर पाएगी ये देखना तो दिलचस्प होगा.