scorecardresearch
 

क्या स्टार किड हैं Kiara Advani, सलमान खान के साथ कैसा रिश्ता? जानें सभी सवालों के जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. लेकिन आज भी उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. कियारा का असली नाम क्या है? सलमान खान से क्या है उनका कनेक्शन? और कियारा की नेट वर्थ कितनी है? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में हैं. आपके सभी सवालों के जवाब हम आज अपनी इस रिपोर्ट में दे रहे हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या स्टार किड हैं कियारा?
  • सलमान से क्या है रिश्ता
  • कियारा को इंडस्ट्री में हुए 8 साल

कियारा आडवाणी को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. इन 8 सालों में कियारा ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है. साल 2014 में कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में देखा गया था. तब से अब तक कियारा काफी लम्बा सफर तय कर चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा नाम तो कमाया ही है, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा रही हैं.

Advertisement

अपनी इस रिपोर्ट में कियारा आडवाणी से जुड़े उन सभी मोस्ट सर्च्ड सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिन्हें सभी गूगल से जाकर पूछते हैं. चलिए शुरू करते हैं.

क्या कियारा आडवाणी स्टार किड हैं?

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म जगदीप आडवाणी और जेनेवीव जाफरी के घर हुआ था. जगदीप पेशे से बिजनेसमैन हैं तो वहीं जेनेवीव टीचर हैं. कियारा के पिता सिंधी हैं और उनकी मां हाफ मुस्लिम और हाफ ब्रिटिश हैं. 

कियारा आडवाणी फेमस कैसे हुईं?

कियारा आडवाणी ने डेब्यू भले ही फिल्म फगली से किया हो, लेकिन उन्हें पहचान नेटफ्लिक्स की शॉर्ट वेब फिल्म लस्ट स्टोरीज से मिली थी. लस्ट स्टोरीज से लाइमलाइट मिलने के बाद कियारा को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह में देखा गया था. उन्होंने प्रीति के किरदार को निभाया था. ये फिल्म कियारा आडवाणी के फेम को अलग ऊंचाई पर लेकर गई थी. हालांकि अपनी इंडस्ट्री में कमर्शियल सक्सेस के लिए कियारा, करण जौहर को क्रेडिट देती हैं.

Advertisement

कियारा आडवाणी की नेट वर्थ क्या है?

बताया जाता है कि कियारा आडवाणी की नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन यानी 30 लाख रुपये है. 

कियारा के पिता कौन हैं?

कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी हैं. जगदीप पेशे से बिजनेसमैन हैं. 

मुंबई में कटरीना, इस एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे विक्की कौशल! फोटोज वायरल 

कियारा आडवाणी का असली नाम क्या है?

कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले अपने नाम को बदला था, क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही एक आलिया (भट्ट) है. कहा जाता है कि ऐसा करने की सलाह उन्हें सलमान खान ने दी थी.

क्या सलमान खान के साथ कियारा का कोई रिश्ता है?

बहुत कम ही लोग यह बात जानते हैं कि कियारा और उनके पेरेंट्स का कनेक्शन सलमान खान से है. कियारा और उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. लेकिन उनकी मौसी शाहीन जाफरी के बारे में खबर है कि वह सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. कियारा के करियर के शुरुआती दिनों में सलमान ने ही उन्हें गाइड किया था. वह आडवाणी परिवार के अच्छे दोस्त हैं.

इशिता आडवाणी कौन है?

इशिता आडवाणी, कियारा आडवाणी की बहन हैं. इशिता पेशे से वकील हैं. 2020 में कियारा ने इशिता के साथ कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.  

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड विनर Kevin Spacey पर लगा तीन लड़कों के यौन शोषण का आरोप, कोर्ट में होगी पेशी

इशिता और कियारा में कौन बड़ा है?

बताया जाता है कि इशिता आडवाणी, कियारा की बड़ी बहन हैं. फरवरी 2022 में इशिता की शादी कर्मा विवान से हुई है. इस शादी में कियारा आडवाणी ने खूब एन्जॉय किया था. साथ ही उनके लुक्स भी वायरल हुए थे.

कियारा आडवाणी और जूही चावला का क्या रिश्ता है?

कियारा आडवाणी ने आशीष चंचलानी के शो में बताया था कि जूही चावला की उनके पिता जगदीप आडवाणी से अच्छी दोस्ती है. ऐसे में वह बचपन से जूही को जानती हैं और उनसे मिली हैं. उन्हें यह बात पता भी नहीं थी कि जूही चावला असल में इतनी बड़ी स्टार हैं. वह जूही को 'जूही आंटी' कहती हैं.

कियारा आडवाणी और अनीशा मल्होत्रा का क्या रिश्ता है?

करीना कपूर खान के कजिन अरमान जैन की वाइफ अनीशा मल्होत्रा, कियारा की कजिन हैं. 2019 में अरमान और अनीशा की शादी हुई थी. उस दौरान कियारा को शादी में डांस करते देखा गया था. उनके वीडियो और फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

Advertisement
Advertisement