scorecardresearch
 

आमिर खान को हुआ कोरोना तो घबराईं कियारा आडवाणी, फिर से कराया कोविड टेस्ट

पुरे देश में कोरोना के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में भी कई सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ गए हैं. अब एक्टर आमिर खान भी कोरोना से बच नहीं सके, जिसको देख कियारा आडवाणी काफी घबरा गईं और एक बार फिर टेस्ट करवाने के लिए आगे बढ़ी.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

पूरे देश में कोरोना के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में भी कई सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ गए हैं. अब एक्टर आमिर खान भी कोरोना से बच नहीं सके. आपको बता दें आमिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कई सितारों के पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक हफ्ते के अंदर 2 बार कोरोना टेस्ट करवा लिया है. आमिर से पहले कार्तिक आर्यन कोरोना महामारी की चपेट में आए थे, जिसके बाद कियारा ने अपना पहले टेस्ट करवाया था और ETimes को बताया था कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.  

Advertisement

आमिर के साथ कर रही थीं कमर्शल ऐड
रिपोर्ट के मुताबिक कियारा, आमिर खान के साथ एक एड की शूटिंग कर रही थीं, जिसे नितेश तिवारी डायरेक्टर कर रहे हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस ने नितेश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई दी. इसी के साथ उन्होंने इशारा किया कि एक्ट्रेस ने नितेश के साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इन स्टार्स को भी हो चुका है कोरोना
आपको बता दें आमिर से पहले एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले बॉलिवुड में रणबीर कपूर, कृति सैनन, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन राणे जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर कार्तिर आर्यन और आमिर खान की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. 

Advertisement

कियारा आडवाणी वर्क फ्रंट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा कियारा, फिल्म भूल भुलैया 2 में भी दिखाई देंगी. उनकी इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement