scorecardresearch
 

'इंदू की जवानी' के प्रोड्यूसर रयान स्टीफन की कोरोना से मौत, सदमे में सेलेब्स

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया- 'ये हम सबके लिए बेहद शॉक‍िंग है जिन्हें पता था कि आप एक शालीन व्यक्त‍ि हैं. ये सच नहीं हो सकता! मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त RYAN'.

Advertisement
X
रयान स्टीफन, आद‍ित्य सील-कियारा आडवाणी (इंदू की जवानी)
रयान स्टीफन, आद‍ित्य सील-कियारा आडवाणी (इंदू की जवानी)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है. कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की वजह से दुनिया को अलव‍िदा कह चुके हैं. अब फिल्म इंदू की जवानी के प्रोड्यूसर रयान स्टीफन का कोव‍िड-19 की वजह से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही दिन पहले रयान कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे. इलाज के दौरान ही शन‍िवार को उन्होंने अपनी आख‍िरी सांस ली. उनके निधन की खबर सुन बॉलीवुड की समस्त हस्त‍ियों को गहरा झटका लगा है. मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया- 'ये हम सबके लिए बेहद शॉक‍िंग है जिन्हें पता था कि आप एक शालीन व्यक्त‍ि हैं. ये सच नहीं हो सकता! मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त RYAN'. 

कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नेहा धूप‍िया, आद‍ित्य सील, पुनीत मल्होत्रा, आल‍िया भट्ट समेत अन्य एक्टर्स ने भी रयान की मौत पर दुख जाह‍िर किया है. सभी ने फोटो शेयर कर उन्हें अपनी श्रद्धांजल‍ि दी है. 

सत्यजीत 'Ray' की कहानियों में मनोज बाजपेयी संग नजर आएंगे ये एक्टर्स, 25 जून को प्रीमियर

पुनीत मल्होत्रा इंस्टा स्टोरी
वरुण धवन इंस्टा स्टोरी
नेहा धूप‍िया इंस्टा स्टोरी
आल‍िया भट्ट इंस्टा स्टोरी
आद‍ित्य सील इंस्टा स्टोरी
क‍ियारा आडवाणी इंस्टा स्टोरी

इंदू की जवानी के अलावा बनाई ये शॉर्ट फिल्म  

Advertisement

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा- 'दिल टूट गया...एक बेहतरीन इंसान जिसे मैं जानती थी'. मालूम हो कियारा आडवाणी और आद‍ित्य सील स्टारर फिल्म इंदू की जवानी में रयान स्टीफन को-प्रोड्यूसर थे. इसके अलावा शॉर्ट फिल्म 'देवी' भी रयान के प्रोजेक्ट्स में शामिल है. वे पहले करण जौहर के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे.  


 

Advertisement
Advertisement