बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी आए दिन सुर्ख़ियों में नजर आती हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए वे अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उनका हर लुक देखने लायक होता है. वहीं नोरा भी बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में हुए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2020 के समारोह में दोनों ने अपने-अपने लुक में फैंस को इम्प्रेस किया. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
कियारा ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट
कियारा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है, जो उनपर काफी जंच रहा है. वीडियो में उनका अंदाज देखने लायक है. आपको बता दें वीडियो में दिए हुए एक्सप्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कियारा के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
नोरा फतेही ने कैरी किया ट्रडिशनल लुक
नोरा फतेही अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने साड़ी कैरी की हुई है. नोरा ने ग्रीन एंड सिल्वर शेड की साड़ी पहनी हुई है जिसके किनारे पर सिल्वर कलर की एंब्रायडरी की गई थी. वहीं साथ में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे मैच किया गया है. इन तस्वीरों में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर नोरा को काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं.
फैंस ने किया रिएक्ट
कियारा आडवाणी की इस फोटोशूट वीडियो पर फैंस जमकर कमेंटस कर रहे हैं, जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, " मैम आप बेहद सुंदर लग रही हैं" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "खूबसूरत". कियारा कि इस फोटोशूट वीडियो पर अब तक लाखों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. नोरा की फोटो पर भी लोगों ने काफी प्यार लुटाया. उनके फैंस ने उनकी साड़ी से लेकर मेकअप तक की तारीफ की है.
जानिए कियारा और नोरा का वर्कफ्रंट
कियारा के वर्कफ्रंट कि बात करें तो उनकी आगामी फिल्म शेरशाह है जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन के साथ 'भूलभुलैया 2' शामिल है.
बात करें नोरा के वर्क फ्रंट कि तो नोरा फिलहाल अपने नए गाने छोड़ देंगे के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जहां उनको फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. उनका ये नया अवतार भी लोगों को काफी पसंद आया था. वैसे इससे पहले भी नोरा फतेही अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए कई बार धूम मचा चुकी हैं. उनका 'नाच मेरी रानी', गर्मी और दिलबर तो आज भी फैन्स के फेवरेट हैं.