scorecardresearch
 

Don 3 में कियारा आडवाणी की एंट्री, रणवीर सिंह संग पहली बार बनेगी जोड़ी, फैंस एक्साइटेड

फिल्म डॉन 3 में कियारा आडवाणी की कास्टिंग को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. मूवी में रणवीर सिंह के साथ उनकी  फ्रेश पेयरिंग देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. डॉन 3 के साथ एक्शन मूवी में उनकी धांसू एंट्री हो गई है. फैंस का मानना है कियारा खुद को ऑल राउंडर साबित करेंगी. इस जोनर में भी वो फैंस का दिल जीत लेंगी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी
रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी

सुपरहिट फ्रेंचाइजी डॉन 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रणवीर सिंह स्टारर मूवी की लीडिंग लेडी का खुलासा हो गया है. खूबसूरत कियारा आडवाणी की कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है.

Advertisement

डॉन यूनिवर्स में कियारा की एंट्री

सोमवार को डॉन 3 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट को टीज किया गया था. तभी से फैंस के बीच हलचल थी मूवी में कियारा की एंट्री कंफर्म होने वाली है. फैंस का अनुमान बिल्कुल सही निकला है. कियारा की कास्टिंग को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. मूवी में रणवीर सिंह के साथ उनकी  फ्रेश पेयरिंग देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. 

सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर फरहान अख्तर को रोल के लिए कियारा परफेक्ट लगीं. ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह संग वो दिखेंगी. कियारा भी इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. अभी तक फैंस ने कियारा को रोमांटिक, इंटेंस और कॉमिक जोनर में देखा है. अब डॉन 3 के साथ एक्शन मूवी में उनकी धांसू एंट्री हो गई है. फैंस का मानना है कियारा खुद को ऑल राउंडर साबित करेंगी. इस जोनर में भी वो फैंस का दिल जीत लेंगी.

Advertisement

कियारा ने किया प्रियंका को रिप्लेस

मालूम हो, डॉन 3 की कास्टिंग नए सिरे से की गई है. रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है. वहीं अब कियारा आडवाणी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की जगह ली है. क्राइम थ्रिलर में कियारा रोमा के किरदार को प्ले करेंगी. फरहान अख्तर की ये फ्रेंचाइजी अमिताभ बच्चन की क्लासिक ब्लॉकबस्टर डॉन (1978) की रीमेक है. इसके पहले दो पार्ट में शाहरुख ने डॉन का किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 की स्किप्ट पर शाहरुख खान सहमत नहीं हुए थे. उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. तब जाकर मेकर्स ने रणवीर सिंह को कास्ट किया. उम्मीद है ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

आपको क्या लगता है प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर कियारा पर्दे पर उनके निभाए गए किरदार के साथ जस्टिस कर पाएंगी?

Live TV

Advertisement
Advertisement