
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनकी बहन इशिता आडवाणी की शादी होने वाली है. शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस में कियारा ने धमाल मचा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. इनमें पिंक गाउन में कियारा कमाल की नजर आ रही हैं.
कियारा ने अपनी बहन इशिता और अन्य रिश्तेदारों-दोस्तों के साथ डांस परफॉर्मेंस दी है. वे पिंक थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. पिंक गाउन, हील्स और खुले बालों में कियारा परफेक्ट ब्राइड्स मेड लगीं. एक अन्य तस्वीर में कियारा ग्रीन कलर के शिमरी ड्रेस में दिखीं. शॉर्ट मिनी ड्रेस, मैचिंग पंप हील्स और हाई पोनीटेल किए कियारा हर फोटो में कहर ढाती दिखीं. मौका खास है तो खुद को भी भीड़ से अलग स्पेशल रखना तो बनता ही है.
Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे
इससे पहले कियारा ने बहन इशिता के बैचलर पार्टी की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थीं. उन्होंने पूरे ब्राइड स्क्वॉड के साथ व्हाइट अटायर पहना था. व्हाइट आउटफिट में सभी एक से बढ़कर एक नजर आ रहे थे.
IGT: कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए Rohit Shetty, दिया फिल्म 'सर्कस' का ऑफर
ये है कियारा की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट पर बात करें तो कियारा आडवाणी को फिल्म शेरशाह में देखा गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म में कियारा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में भूल भूलैया 2, गोविंदा मेरा नाम, जुग जुग जियो है. इन सभी फिल्मों से कियारा के लुक्स सामने आ चुके हैं. कियारा एक तेलुगू फिल्म RC 15 में भी काम करने वाली हैं. इसमें वे साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ नजर आएंगी.