विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चा इस वक्त बीटाउन का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. चर्चा है कपल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी करने वाले हैं. शादी की गेस्ट लिस्ट भी तैयार है, जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई मशहूर सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया गया है. लेकिन इस शादी में विक्की कौशल की को-स्टार कियारा आडवाणी आएंगी या नहीं, इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने को मिला.
आजतक एजेंडा 2021 में जब कियारा से विक्की-कटरीना की शादी पर सवाल पूछा गया तब एक्ट्रेस इससे अनजान बनी रहीं. उन्होंने चेहरे पर एक सपाट एक्सप्रेशन के साथ कहा 'सच में, अभी तो सिर्फ चर्चा है पर ये सच में है या नहीं मुझे नहीं पता, मुझे तो शादी में नहीं बुलाया गया है.' कियारा के इस जवाब और भाव से लगता तो यही है कि एक्ट्रेस शादी की बात को अपने माध्यम से लीक नहीं होने देना चाहती हैं. या फिर उन्हें वाकई शादी का इन्विटेशन नहीं मिला है.
कृति सेनन के लिए मोटा होना नहीं आसान, खाए छोले-भटूरे, बंद किया जिम, फिर बढ़ा वजन
इस फिल्म में साथ नजर आए थे कियारा-विक्की
कियारा और विक्की ने 2018 में आई नेटफ्लिक्स मूवी लस्ट स्टोरीज में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. लस्ट स्टोरीज में कियारा विक्की के काम पर भारी पड़ती नजर आई थीं. लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी. अब अपने इस को-स्टार को विक्की शादी में बुलाना भूल गए तो ये चौंकाने वाली बात है.
कियारा का फेवरेट रोल
कार्यक्रम में कियारा ने अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कबीर सिंह फिल्म की रिलीज के समय मुझे गिल्टी फिल्म का ऑफर मिला था. इसमें नानकी दत्ता का रोल आंदोलनकारी की तरह था. मुझे अपना यह कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है.
देश में बढ़ रहा Omicron का खतरा, सोनू सूद कैसे कर रहे तैयारी?
किसके साथ काम करने में सहज हैं कियारा?
कियारा ने अक्षय कुमार, विक्की कौशल, सिद्दार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उन्होंने बिना किसी एक्टर का नाम लिये कहा कि सभी में स्पेशल क्वालिटी है और सभी के साथ काम करना बेहतरीन रहा.