बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में ट्रेवल करते और मालदीव में छुट्टियां मनाते भी देखा गया है. हालांकि ना तो सिद्धार्थ और ना ही कियारा ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है.
सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं कियारा?
कियारा आडवाणी ने अपने नए इंटरव्यू बताया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनके बीच क्या पक रहा है. यूं तो कियारा इसकी डिटेल में नहीं गईं लेकिन उन्होंने कहा कि इस साल की शुरूआत में वह एक रोमांटिक डेट पर किसी के साथ गई थीं. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कियारा ने कहा, ''पिछली बार मैं डेट पर गई थी...वो इसी साल था. और अभी इस साल के दो ही महीने बीते हैं तो आप खुद ही गणित लगा लीजिए.''
बॉयफ्रेंड ने किया चीट तो क्या करेंगी एक्ट्रेस?
इस इंटरव्यू के दौरान कियारा ने इस बारे में भी बात की कि अगर वह अपने पार्टनर को चीटिंग करते हुए पकड़ती हैं तो क्या होगा. कियारा आडवाणी ने कहा, ''तो फिर मैं उसे ब्लॉक कर दूंगी और कभी पलटकर नहीं देखूंगी. कोई भूलना नहीं. मैं लोगों के पास वापस नहीं जाती. एक रिश्ते में ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.''
इन प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे कियारा-सिद्धार्थ
वैसे बता दें कि नए साल के मौके पर कियारा और सिद्धार्थ को मालदीव में एक साथ छुट्टी मनाते देखा गया था. इस दौरान सिद्धार्थ के घर वाले भी मौजूद थे. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके अलावा कियारा, फिल्म भूल भुलैया 2 में भी काम कर रही हैं. अनीस बाज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके हीरो होंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह फिल्म मिशन मजनू में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी हीरोइन होंगी.