बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं. वे इंडस्ट्री में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हो गई है. मगर एक्ट्रेस को तो एक्टिंग का शौक आज से नहीं बहुत पहले से रहा है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि कियारा आडवाणी फिल्मों में आने से पहले कुछ एड में भी नजर आ चुकी हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से ही मौजूद थे मगर अब एक्ट्रेस ने खुद बाल दिवस के मौके पर अपने बचपन के दिनों को याद किया है और वीडियो शेयर किया है.
बेबी प्रोडक्ट्स के एड में जब दिखी थीं कियारा
कियारा आडवाणी ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बहुत छोटी हैं और बेबी प्रोडक्ट्स के एड करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने बचपन से अपनी क्यूट और फनी एक्टिविटीज के वीडियो भी शेयर किए हैं. उन्होंने कुल 6 छोटे-छोटे वीडियोज का कोलाज शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में 'एक लड़की' सॉन्ग भी बज रहा है.
चिल्ड्रन्स डे के मौके पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में कियारा काफी क्यूट लग रही हैं और उन्होंने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर फैंस के लिए इन वीडियोज का सरप्राइज दिया है. एक वीडियो में वे अपने भाई को गोद में उठाए नजर आ रही हैं एक में वे डांस कर रही हैं तो एक वीडियो में वे खिलौनों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में वे भरतनाट्यम भी कर रही हैं. इन सभी वीडियोज की क्लिप में कियारा को पहचान पाना बहुत मुश्किल है. वे काफी छोटी हैं. वीडियो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा कि- 'हमेशा अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखिए. #HappyChildrensDay. मेरे फैन क्लब्स को भी ढेर सारा शुक्रिया. वे हमेशा ऐसे शादनार वीडियोज मेरे लिए बनाते रहते हैं.'
Children day Special : चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बनाई पहचान, आज काम के लिए कर रहे स्ट्रगल
शेरशाह में आई थीं नजर
कियारा आडवाणी को इंडस्ट्री में आए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है मगर उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह जरूर बना ली है. कियारा को पिछली बार फिल्म शेरशाह में देखा गया था. इसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आई थीं. वैसे सिद्धार्थ संग तो कियारा के अफेयर के चर्चे भी बॉलीवुड गलियारों में खूब हो रहे हैं. मौजूदा समय में कियारा के पास जुग जुग जियो, भूलभुलैया 2 और गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्में हैं.