scorecardresearch
 

Kiara Advani-Sidharth Malhotra ने साथ मनाया नया साल, वाइल्ड लाइफ सफारी को किया एंजॉय

कियारा आडवाणी ने एक मोंटाज वीड‍ियो शेयर कर जंगल के बीच अपने हैरानी और खुशी जाह‍िर की है. इस वीड‍ियो में एक्ट्रेस के जंगल सफारी की झलक भी है. लिखा- 'एक नए यकीन और कृतज्ञता के साथ हम नए साल में कदम रखते हैं. कामना करती हूं क‍ि हम सभी का 2022 खुश‍ियों भरा, सेहतमंद और सुरक्ष‍ित हो.'

Advertisement
X
स‍िद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
स‍िद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क‍ियारा और सिद्धार्थ से साथ मनाया न्यू ईयर
  • वाइल्ड लाइफ सफारी किया एंजॉय

बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया है. कोई फैमिली के साथ पार्टी करके, तो किसी ने एग्जॉट‍िक लोकेशन में अपने नए साल के जश्न को खास बनाया है. बॉलीवुड के कथ‍ित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी वाइल्ड लाइफ के बीच नए साल का दिल खोलकर वेलकम किया है. दोनों ने फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

Advertisement

कियारा ने दिखाई वाइल्ड लाइफ की झलक 

कियारा आडवाणी ने एक मोंटाज वीड‍ियो शेयर कर जंगल के बीच अपनी हैरानी और खुशी जाह‍िर की है. इस वीड‍ियो में एक्ट्रेस के जंगल सफारी की झलक भी है. लिखा- 'एक नए यकीन और कृतज्ञता के साथ हम नए साल में कदम रखते हैं. कामना करती हूं क‍ि हम सभी का 2022 खुश‍ियों भरा, सेहतमंद और सुरक्ष‍ित हो.' कियारा ने अपनी सफारी में दिखे खूबसूरत जानवरों की तस्वीरें भी साझा की है. जंगल के बीचोबीच बाघ, ह‍िरण, मोर, बंदर आद‍ि जानवरों से कियारा रुबरू हुईं.

नए साल के मौके पर आदर जैन संग तारा सुतारिया का डिनर डेट, PHOTO 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी नए साल में अपनी सोलो फोटोज शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. उनकी तस्वीर देख साफ पता चलता है कि एक्टर, कियारा के साथ वाइल्ड लाइफ सफारी में हैं. ढलता सूरज, जंगल और कच्चे रास्ते, कियारा की तस्वीरों में भी जंगल की ये खास‍ियत नजर आई. 

Advertisement

नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई

न्यू ईयर पर साथ हुए थे रवाना 

स‍िद्धार्थ ने फोटो शेयर कर लिखा- 'Happy New Year! कामना करता हूं कि ये साल आपकी जिंदगी का नया पन्ना हो जिसमें आप अपनी कहानी लिखें, ताकत और अच्छी सेहत मिले आपको...' कियारा और सिद्धार्थ को न्यू ईयर से पहले एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों साथ में एयरपोर्ट पहुंचें, जहां से वे न्यू ईयर के लिए रवाना होने वाले थे. 

 

Advertisement
Advertisement