scorecardresearch
 

इंदू की जवानी टीजर: गाजियाबाद गर्ल के रोल में कियारा, इस दिन आएगा ट्रेलर

कियारा इस टीजर वीडियो में कहती हैं कि मेरा नाम इंदू गुप्ता हैं और मैं गाजियाबाद में रहती हूं. मेरा कुछ एक्साइटिंग करने का मन था तो मैंने डेटिंग एप पर खुद ही अपना डेट फिक्स कर दिया. इसके बाद कियारा ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में अपने किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म इंदू की जवानी के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. हाल ही में कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सहारे इस फिल्म की ट्रेलर डेट बताई है. फिल्म का ट्रेलर 16 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement

कियारा इस टीजर वीडियो में कहती हैं कि मेरा नाम इंदू गुप्ता हैं और मैं गाजियाबाद में रहती हूं. मेरा कुछ एक्साइटिंग करने का मन था तो मैंने डेटिंग एप पर खुद ही अपना डेट फिक्स कर दिया. इसके बाद कियारा ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई. गौरतलब है कि ये फिल्म इंदू के डेटिंग एप्स अनुभवों के इर्द गिर्द बुनी गई है.

इस फिल्म में कियारा के अपोजिट आदित्य सील नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में मल्लिका दुआ भी काम कर रही हैं. ये फिल्म मशहूर लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित की जाएगी. इस फिल्म के सहारे अबीर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्माण टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स द्वारा किया जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Main toh time se aa jaungi, date ke liye aap late mat hona! 😉 Wait just a little more to meet Indoo! #IndooKiJawani @adityaseal @mallikadua @abirsenguptaa @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani #BhushanKumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @ashesinwind @ryanivanstephen @tseriesfilms @tseries.official @emmayentertainment @electricapplese

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

Advertisement

अक्षय, सिद्धार्थ और कार्तिक के साथ फिल्म कर रही हैं कियारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा कुछ समय पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं. वे अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर लक्ष्मी बॉम्ब में काम कर रही हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह में भी काम कर रही हैं. कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में भी कियारा नजर आएंगीं.  

 

Advertisement
Advertisement