scorecardresearch
 

मेट्रो के अंदर खाने पर ट्रोल हुए वरुण धवन-कियारा आडवाणी, यूजर्स बोले- VIP ट्रीटमेंट, जुर्माना लगाओ

यूजर्स ने मुंबई मेट्रो को टैग कर अपना गुस्सा जाह‍िर किया है. एक ने लिखा- 'मेट्रो में खाना मना है ना. तो मुंबई मेट्रो का यह डबल स्टैंडर्ड क्यों? सेल‍िब्र‍िटी के लिए अलग नियम और आम आदमी के लिए अलग? जितनी जल्दी हो सके जुर्माना लगाएं'. ऐसे ही कई और भी कमेंट्स इस वीड‍ियो पर देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन-कियारा आडवाणी
वरुण धवन-कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेट्रो में खाते हुए वरुण-कियारा का वीड‍ियो वायरल
  • लोगों ने कर दिया ट्रोल
  • मुंबई मेट्रो पर भी उठाए सवाल

कियारा आडवाणी और वरुण धवन इस वक्त अपनी अपकम‍िंग फ‍िल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी स‍िलस‍िले में मंगलवार को दोनों स्टार्स ने मुंबई मेट्रो में सफर किया जिसका वीड‍ियो सामने आया है. मेट्रो में ट्रैवल करते हुए दोनों सेलेब्स का प्रमोशन तो ठीक था, पर यहां उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से सोशल मीड‍िया पर उन्हें ट्रोल‍िंग का सामना करना पड़ गया. 

Advertisement

यूजर्स ने किया ये कमेंट
 
कियारा और वरुण, दोनों मेट्रो के अंदर खाना खाते नजर आए. जबक‍ि मेट्रो के अंदर खाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में कियारा और वरुण के इस वीड‍ियो पर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेट्रो के अंदर खाने की परम‍िशन नहीं है. दूसरे ने लिखा- 'मेट्रो में खाने की मनाही है...VIP ट्रीटमेंट.' एक ने लिखा- 'क्या मुंबई मेट्रो में खाना खा सकते हैं.' 'मेट्रो में खाना वर्ज‍ित है, अब आपका यही वीड‍ियो वायरल हो जाएगा मेट्रो में खाते हुए.'  'नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगना चाह‍िए.' 

Actresses Who Battled Cancer: इन डेरिंग एक्ट्रेसेस के आगे हार गया कैंसर, कॉन्फिडेंटली दिखाए निशान

कुछ यूजर्स ने मुंबई मेट्रो को टैग कर अपना गुस्सा जाह‍िर किया है. एक ने लिखा- 'मेट्रो में खाना मना है ना. तो मुंबई मेट्रो का यह डबल स्टैंडर्ड क्यों? सेल‍िब्र‍िटी के लिए अलग नियम और आम आदमी के लिए अलग? जितनी जल्दी हो सके जुर्माना लगाएं'. ऐसे ही कई और भी कमेंट्स इस वीड‍ियो पर देखने को मिल रहे हैं. अब कियारा और वरुण का इसपर क्या रिएक्शन है और उन्हें इसकी क्या सजा मिलेगी ये तो समय ही बताएगा. 

Advertisement

Bhumi Pednekar ने दिए एक से बढ़कर एक पोज, गॉर्जियस अंदाज के दीवाने हुए फैन्स

कब रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म की बात करें तो दोनों स्टार्स डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं. यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा 24 जून को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा मनीष पॉल, प्राजक्ता कोहली, अन‍िल कपूर, नीतू कपूर भी अहम रोल में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement