scorecardresearch
 

Kiara Advani ने ब्रांड को बोला ना, तो रश्मिका मंदाना को मिला फायदा, हो गईं फेमस

रश्मिका मंदाना इन दिनों ब्रांड Macho Sports के अपने विज्ञापन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस विज्ञापन में उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया है. विज्ञापन के आने के बाद से रश्मिका को फेम मिला और वह नेशनल क्रश बन गईं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मिका मंदाना से पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को यह विज्ञापन ऑफर हुआ था.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना
कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विज्ञापन से फेमस हुईं रश्मिका
  • कियारा को पहले मिला था ऑफर
  • सिद्धार्थ की फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब नेशनल क्रश बन गई हैं. रश्मिका का नाम दुनिया के सबसे पॉपुलर और पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटीज में गिना जाने लगा है. इतना ही नहीं जल्द ही रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. रश्मिका को एक विज्ञापन की वजह से फेम मिला है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फेम का श्रेय कियारा आडवाणी को जाता है?

Advertisement

विज्ञापन से फेमस हुईं रश्मिका

रश्मिका मंदाना इन दिनों ब्रांड Macho Sports के अपने विज्ञापन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस विज्ञापन में उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया है. विज्ञापन के आने के बाद से रश्मिका को फेम मिला और वह नेशनल क्रश बन गईं. ये विज्ञापन तेजी से वायरल हुआ है. खबर है कि विज्ञापनों के सेगमेंट में इसके व्यूज सबसे ज्यादा है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मिका मंदाना से पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को यह विज्ञापन ऑफर हुआ था.

विक्की कौशल के नाम Isabelle Kaif का वेलकम मैसेज- 'क्रेजी फैमिली में स्वागत है'

कियारा को पहले मिला था ऑफर

जी हां, खबरों के मुताबिक ब्रांड कियारा आडवाणी को अपने विज्ञापन में लेना चाहता था. कियारा फेमस हैं और बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. कियारा ने विक्की के साथ 'लस्ट स्टोरीज' नाम की शार्ट स्टोरी में काम किया था. इसके बाद उन्हें वैसे नॉटी अंदाज में नहीं देखा गया. ऐसे में यह विज्ञापन कियारा को कुछ ऐसा ही रोल निभाने का मौका दे रही थीं. लेकिन डेट के इश्यू के चलते कियारा इसे नहीं कर पाईं और यह रश्मिका के पास चली गई. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

जब 12वीं क्लास में Kiara Advani ने पापा से कहा एक्ट्रेस बनना चाहती हूं, कैसा था रिएक्शन

खबर ये भी है कि सारा अली खान और अनन्या पांडे को भी इस विज्ञापन का ऑफर दिया गया था. दोनों एक्ट्रेसेज अपने काम से समय ना मिलने की वजह से इसमें काम नहीं कर पाई थीं. तो कियारा के विज्ञापन ना करने से हुआ ना रश्मिका मंदाना को फायदा!

Live TV

 

Advertisement
Advertisement