किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) पैन इंडिया फिल्मों पर दिए बयान के बाद से ही सुर्खियों में चल रहे हैं. किच्चा सुदीप और अजय देवगन (Ajay Devgn) के बीच हुई बहस से इस टॉपिक की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया था. हालांकि दोनों एक्टर्स ने कुछ ट्वीट के बाद ही इस कॉन्वरजेशन पर फुल स्टॉप लगा दिया था. लेकिन मीडिया में जब-तब इस टॉपिक पर बहस छिड़ती दिख ही जाती है. हाल ही में फिल्म विक्रांत रोणा के प्रमोशन के दौरान किच्चा सुदीप पर फिर से सवालों के बौछार कर दी गई. लेकिन इस बार एक्टर अलग ही फॉर्म में दिखाई दिए.
बॉलीवुड के सपोर्ट में किच्चा
किच्चा सुदीप से बॉलीवुड फिल्मों के फेलियर पर बात की गई, जिसपर एक्टर ने इस बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करते नजर आए. किच्चा सुदीप से सवाल किया गया कि उन्हें बॉलीवुड में लगातार फेल होती फिल्मों की क्या वजह लगती है.सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा जैसी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल हो रही है, जबकि पैन इंडिया फिल्मों का बोल-बाला है.
मीडिया के इस सवाल पर किच्चा सुदीप ने कहा-''मैं सामान्यीकरण नहीं करना चाहता. साल में बहुत सारी फिल्में बनती हैं, हर फिल्म अच्छा नहीं करती. कुछ फिल्में करती हैं, कुछ फिल्में नहीं करती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम नया नॉर्म स्थापित करते हैं और कहते हैं कि कुछ हावी है. हर चीज के लिए अच्छा समय होता है. अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छी फिल्में नहीं कर रहा होता, अगर उसमें अच्छे लोग नहीं होते, तो इतने सालों तक कैसे टिके रहते?''
'फेल नहीं है बॉलीवुड'
किच्चा ने अपनी बात को आगे विराट कोहली से जोड़ते हुए भी कहा- ''बात सिर्फ इतनी सी है जैसे विराट कोहली कुछ दिन के लिए अपने फॉर्म से बाहर हो गए तो क्या आप उनके रिकॉर्ड्स उनसे छीन लोगे? ऐसा नहीं होता है. कोई भी इंडस्ट्री अपनी कार्यक्षमता की वजह से हैं. हॉलीवुड की भी 10 से 15 फिल्में ही भारत में रिलीज होती हैं, जो चलती हैं. लेकिन 200 फिल्में ऐसी हैं हॉलीवुड की जो नहीं चलती हैं, जिनके बारे में हमें पता ही नहीं है.''
विक्रांत रोणा फिल्म के इस प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान भी मौजूद थे. हिंदी भाषा में इस मूवी को सलमान ही प्रमोट कर रहे हैं. विक्रांत रोणा में किच्चा के साथ जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल में हैं. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.