scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ गोल्डन टेंपल पहुंची Kim Sharma, फोटो शेयर का लिखा blessed

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस प्लेयर लियेंडर पेस का नाम बी-टाउन के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है. एक लंबे समय से चल रही डेटिंग अफवाहों के बीच आखिरकार कपल अपने रिलेशनशिप को ऑफिसियल करता नजर आ रहा है. 

Advertisement
X
लियेंडर पेस-किम शर्मा
लियेंडर पेस-किम शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड संग गोल्डन टेंपल में स्पॉट हुईं किम शर्मा
  • अपने रिलेशनशिप को ऑफिसियल कर चुके हैं किम-लियेंडर

किम शर्मा के ट्रैवलिंग शौक से तो हर कोई वाकिफ है. वे अक्सर अपनी ट्रैवलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को अपने डेस्टिनेशन के बारे में अपडेट करतीं रहती हैं. किम इन दिनों अमृतसर में हैं. 

Advertisement

किम की हालिया पोस्ट में उन्होंने अपने अमृतसर के गोल्डन टेंपल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किम अपने बॉयफ्रेंड लियेंडर के साथ टेंपल के सामने खड़ी हैं. इन तस्वीरों में दोनों ही ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: राजस्थान में सात फेरे लेकर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से निकले विक्की-कटरीना, कहां जा रहे?

ट्रेडिशनल अवतार में नजर आएं कपल 

किम ने इस दौरान पूरे वाइट रंग के ड्रेस में थीं. ऑफ वाइट कुर्ता के साथ सफेद रंग की लेगिंग्स को उसी रंग के दुपट्टे संग टीमअप किया था. इतना ही नहीं वाइट स्वेटर संग बेज रंग की शॉल भी पहनी थी. अपने नेक को लाइट ब्राउन स्टोल से कवर किया था. अगली तस्वीर में किम के साथ लियेंडर भी खड़े थे. वहीं लियेंडर येलो रंग का कुर्ता पहने हुए थे जिसे उन्होंने वाइट रंग की लोअर संग मैच कर पहना था. लियेंडर के इस लुक को कंपलीट कर रहा था, वो है नेहरू जैकेट. 

Advertisement

कटरीना-विक्की की शादी के बीच सउदी पहुंचे Salman Khan, हुआ जबरदस्त स्वागत

फिल्मों से दूर, इंस्टा पर एक्टिव हैं किम 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम लिखती हैं, मैंने ऐसा कहीं भी महसूस नहीं किया था. गोल्डन टेंपल में आकर हमेशा से ब्लेस्ड महसूस किया है. वाहे गुरू. भले ही किम ने एक लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना ली है. लेकिन इंस्टाग्राम पर वे आज भी उतनी ही एक्टिव हैं. इस प्लैटफॉर्म से वे अपने फैंस से डायरेक्ट कनेक्ट रहती हैं. आखिरी बार किम 2010 में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. लगभग एक दशक हो चुके हैं लेकिन किम ने अब तक किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement