scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड Leander Paes के बर्थडे को Kim Sharma ने बनाया खास, पोस्ट शेयर कर बोलीं- I Love You

किम शर्मा और लिएंडर पेस मार्च 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ में तस्वीरें सामने आने के छह महीने बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इस साल मार्च में किम ने लिएंडर के साथ फोटोज पोस्ट कर अपने रिलेशनश‍िप की पहली एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेट की थी.

Advertisement
X
लिएंडर पेस-किम शर्मा
लिएंडर पेस-किम शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ल‍िएंडर पेस का 49वां जन्मद‍िन
  • गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने किया विश
  • लिएंडर को बताया अपना सोलमेट

एक्ट्रेस किम शर्मा ने पूर्व टेन‍िस स्टार और बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस से अपने प्यार को कभी नहीं छिपाया है. दोनों एक-दूसरे से अपनी मोहब्बत का इजहार खुलकर किया करते हैं. अब लिएंडर के 49वें बर्थडे पर किम ने प्यारा सा नोट साझा किया है. एक्ट्रेस ने लिएंडर की कुछ अनसीन फैमिली फोटोज शेयर कर उन्हें अपना 'सोलमेट' बताया है. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड के लिए किम का बर्थडे नोट 

किम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे, मेरे सेक्सी, कूल, फनी, दर‍ियादिल, प्यारे, डिज्नी, हैंडसम, कभी ना थकने वाले, गूफी सोलमेट. #49 कभी इतना शानदार नहीं लगा था बेबी, आई लव यू. कामना करती हूं कि तुम्हारे सारे सपने पूरे हों Leo'. किम का यह प्यार भरा नोट लियेंडर के लिए खास रहा. लिएंडर ने इतने खूबसूरत शब्दों के लिए किम को शुक्रिया करते हुए लिखा- 'थैंक्यू बेबी! तुम्हारे साथ यादें बनाना ही जिंदगी है.'

Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन

बीते साल से रिलेशनश‍िप में कपल

अब भला गर्लफ्रेंड से बेहतर बर्थडे विश लिएंडर को कौन दे सकता है. किम द्वारा शेयर फोटोज पर एक नजर डालें तो इनमें लिएंडर की सोलो फोटोज के अलावा उनकी फैमिली, पेट डॉग, फॉरेन ट्र‍िप्स और किम के साथ हसीन यादों का एल्बम देखने को मिलेगा. कपल मार्च 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ में तस्वीरें सामने आने के छह महीने बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.   

Advertisement

Deepak Tijori की बेटी को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, बोलीं- पहला ऑडिशन 180 लड़कियों के साथ दिया था

रिलेशन पब्ल‍िक करने के बाद दोनों कई बार जिम, वेकेशन और फैमिली फंक्शंस में एक-दूसरे के साथ देखे जा चुके हैं. इस साल मार्च में किम ने लिएंडर के साथ फोटोज पोस्ट कर अपने रिलेशनश‍िप की पहली एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेट की थी. उन्होंने लिखा था- 'हैप्पी एन‍िवर्सरी चार्ल्स 365 दिन! खुश‍ियों और कई बातों से सीख लेने वाले ये कभी ना खत्म होने वाले लम्हें. मेरा होने के लिए शुक्रिया. प्यार!' दोनों की इस एन‍िवर्सरी पोस्ट पर किम और लिएंडर के शानदार पलों की झलक देखने को मिली थी.

 

 

Advertisement
Advertisement