आमिर खान की पत्नी किरण राव 7 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आमिर खान संग किरण राव की लव स्टोरी काफी इंटरस्टिंग है. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. किरण से पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी, लेकिन कपल का 2002 में तलाक हो गया था. जिसके बाद आमिर को दोबारा प्यार मिला. किरण राव उनकी जिंदगी में आईं. किरण के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में...
ऐसे शुरू हुई आमिर किरण की लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था- मैं जब (2001) लगान फिल्म कर रहा था तब किरण से मिला था. वो असिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक थीं. लेकिन उस वक्त हमारे बीच कोई रिलेशन नहीं था. यहां तक कि हम दोनों दोस्त भी नहीं थे. वो यूनिट का हिस्सा थीं. मेरे तलाक और सेपरेशन के कुछ समय बाद मैं उनसे दोबारा मिला. ट्रॉमा के उस फेज में उनका फोन आया और मैंने उनसे आधे घंटे बात की. और जब मैंने फोन रखा तो मैंने कहा 'My God! जब मैं उनसे बात करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है.' इसके बाद हमने डेटिंग शुरू की. शादी से पहले हम साल-डेढ़ साल साथ रहे.
बता दें कि 2005 में आमिर खान और किरण राव की शादी हुई थी. दोनों के एक बेटा भी है. बेटे का नाम अजाद है.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो किरण फिल्म प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने जाने तू...या जाने ना, धोबी घाट, दंगल, तलाश, सीक्रेट सुपरस्टार, पीपली लाइव जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है. उन्होंने धोबी घाट को डायरेक्ट भी किया.
ये भी पढ़ें