किरण राव की दूसरी निर्देशित फिल्म लापता लेडीज ने न केवल इंडियन ऑडियन्स का दिल जीता, बल्कि ऑस्कर में भारत की ओर से ऑफिशियली एंट्री भी ले चुकी है. फिल्म को किरण के एक्स-हसबैंड आमिर खान द्वारा को-प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म ने किरण को लेकर एक डायरेक्टर के तौर पर चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि किरण इसका क्रेडिट आमिर को देती हैं, लेकिन लोगों को ये थोड़ा नागवार गुजरा है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक्स-हसबैंड को क्रेडिट देना लोगों की नजर से खराब है.
आमिर को क्यों दिया क्रेडिट
किरण राव और आमिर खान ने शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था. हालांकि कपल आज भी एक दूसरे के परिवार में शामिल हैं और बेटे आजाद का मिलकर ख्याल रखते हैं. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है. लेकिन किरण का कहना है कि ये उनके आसपास के लोगों को अखरती है.
करीना कपूर से बातचीत में किरण ने बताया कि लोगों को अच्छा नहीं लगा जब उन्होंने आमिर खान को अपने सक्सेस का क्रेडिट दिया तो. किरण बोलीं- ये स्वाभाविक है. वो इस तरह के क्वालिटी वर्क करने के लिए जाने जाते हैं. व्यक्तिगत रूप से, मैं जीवन में बहुत सी सफलता का श्रेय एक बहुत ही सपोर्टिव और ब्राइट पार्टनर को देती हूं जो दिमाग और बुद्धि के रूप से मुझसे मेल खाता है. और मेरे हर काम को सपोर्ट करता है. उसने मेरे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन दूसरों के लिए मेरी अचीवमेंट्स का क्रेडिट केवल उसे देना एक बेकार बात है. और मुझे लगता है कि बहुत सी महिलाएं इस बात की आदी हैं कि उनके साथ ऐसा होता है.
बोर करते हैं आमिर
बातचीत में किरण ने ये भी शेयर किया कि कैसे उन्हें आमिर खान के लंबे-लंबे लेक्चर्स कभी-कभी बहुत चैलेंजिंग लगते हैं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में उन्हें "मैन्सप्लेनिंग" के करीब बताया. उन्होंने कहा- मैं कहना चाहूंगी... वो जाकर लेक्चर्स दे सकते हैं. जैसे कि वो कभी-कभी कुछ चीजों के बारे में लंबा लेक्चर देते हैं और वो मुझे पसंद नहीं आते. मेरा मतलब है, ये बिल्कुल मैन्सप्लेनिंग नहीं है, लेकिन करीब-करीब वैसा ही है.
लापता लेडीज से पहले किरण राव ने 2011 में रिलीज हुई धोबी घाट से डायरेक्शन में कदम रखा था. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली प्रदर्शन किया, लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा मिली. किरण ने आमिर के साथ कई मशहूर प्रोजेक्ट्स का को-प्रोडक्शन किया है, जिनमें जाने तू...या जाने ना, पीपली लाइव, तलाश, दंगल जैसी फिल्में शामिल हैं.