scorecardresearch
 

'लापता लेडीज' डायरेक्ट करने में आमिर खान ने की थी मदद? किरण ने खोला राज 'वो सेट पर भी...'

हाल ही में किरण राव अपनी फिल्म के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक इंटरेक्शन कर रही थीं. जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या 'लापता लेडीज' के प्रोड्यूसर, उनके एक्स-पति सुपरस्टार आमिर खान भी फिल्म के डायरेक्शन में शामिल रहते थे?

Advertisement
X
आमिर खान, किरण राव
आमिर खान, किरण राव

डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने जनता को खूब इम्प्रेस किया और इस साल की सरप्राइज हिट्स में से एक बनकर सामने आई. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन स्टारर 'लापता लेडीज' की कहानी ने ऐसा असर छोड़ा कि इसे भारत की तरफ से ऑस्कर्स की रेस में ऑफिशियल एंट्री बनाया गया है. 

Advertisement

ऑस्कर्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट करेगी. हाल ही में किरण राव अपनी फिल्म के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक इंटरेक्शन कर रही थीं. जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या 'लापता लेडीज' के प्रोड्यूसर, उनके एक्स-पति सुपरस्टार आमिर खान भी फिल्म के डायरेक्शन में शामिल रहते थे? 

आमिर ने फिल्म डायरेक्ट करने में की किरण की मदद?
एक रेडिट यूजर ने किरण राव से पूछा, 'आमिर जब फिल्म में इनवॉल्व होते हैं तो खुद कितना डायरेक्ट करते हैं? खासकर आपकी फिल्में क्योंकि दोनों उनके अपने प्रोडक्शन हाउस हैं.' इस सवाल के जवाब में किरण ने बताया कि आमिर कैसे प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कहा, 'वो बहुत सपोर्टिव प्रोड्यूसर हैं- कास्टिंग और एडिट जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहते हैं. लेकिन इसके अलावा वो बहुत 'हाथ दूर रखने वाले' प्रोड्यूसर हैं. वो सेट पर भी नहीं आते!' 

Advertisement

बता दें, किरण राव ने 2011 में 'धोबी घाट' डायरेक्ट की थी और इस साल उन्होंने 'लापता लेडीज' डायरेक्ट की है. उनकी इन दोनों ही फिल्मों को आमिर खान प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. 

किरण ने क्यों बदला फिल्म का नाम?
भारत की तरफ से ऑस्कर्स 2025 में ऑफिशियल एंट्री बनाए जाने के बाद, 'लापता लेडीज' के मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया था जिसमें फिल्म का टाइटल 'लॉस्ट लेडीज' था. इसे लेकर कई लोग कन्फ्यूज हुए थे कि आखिर अब फिल्म का टाइटल क्यों बदल गया है. 

रेडिट पर जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वो टाइटल बदलकर फिल्म के जरिए क्या असर क्रिएट करना चाहती हैं? तो किरण ने नए टाइटल की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'ये फिल्म का इंग्लिश टाइटल है- हमने TIFF (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में भी ये यूज किया था और हमें लगा कि ऑस्कर कैम्पेन के में भी लोगों के लिए ये टाइटल याद रखना आसान होगा.' 

रेडिट इंटरेक्शन में एक फैन ने किरण से ये भी पूछा कि एक व्यक्ति के तौर पर आमिर कैसे इंसान हैं? इसके जवाब में किरण ने बताया, 'वो बहुत कूल हैं, बेहतरीन कहानियां सुनाते हैं और मुझे हंसाते हैं.'  

5 करोड़ के बजट में बनी 'लापता लेडीज' मार्च में रिलीज हुई थी. महिलाओं से जुड़ा एक बड़ा मैसेज देने वाली इस फिल्म ने, कास्ट में बिना किसी बड़े स्टार के भी जनता को खूब इम्प्रेस किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. ये 2024 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement