टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में पहली बार किरण खेर के साथ उनके बेटे सिकंदर नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें मां की डिमांड को सुनने के बाद सिकंदर खेर बोले कि वो शो से जाना चाहते हैं. आखिर क्या थी वो डिमांड चलिए जानते हैं.
किरण खेर ने बेटे सिकंदर से की ये डिमांड
किरण खेर कहती हैं- आज मुझे भी बहुत खुशी है कि सिकंदर मेरे साथ बैठे हैं. बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं. वो भी मुझे बहुत अच्छा लगता है देखकर, बस हां एक चीज की कमी है. मुझे बहू चाहिए. मां किरण खेर की इस डिमांड को सुनने के बाद सिंकदर ने एपिक रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- मैं चलता हूं. बाद में मिलेंगे. वाकई में सिकंदर खेर का ये जवाब कितना रियल लगता है. क्योंकि ऐसा रिएक्शन ज्यादातर लोग अपने पेरेंट्स को देते हैं, जब वो उनसे बहू या दामाद की डिमांड करते हैं.
होली के दिन Torbaaz फेम डायरेक्टर के घर पसरा मातम, 5वें फ्लोर से गिरकर 17 साल के बेटे की मौत
प्रोमो वीडियो में बादशाह ने सिकंदर से खास सवाल पूछा. वे कहते हैं- आपने देखा भी होगा और आप तक ये खबर भी पहुंच गई होगी कि जब मैं यहां बैठता हूं तो मुझे डांट बहुत पड़ती है. तो मैं यही जानना चाहता हूं कि घर में आपको डांट पड़ती है ऐसे. जवाब में सिकंदर खेर ने कहा- मैंने तो अपनी मां को बहुत तंग किया है. बहुत बहुत... कुछ कहानियां बता देता हूं. अब वो क्या कहानियां हैं वो आपको एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए सिकंदर खेर ने लिखा- कमिंग सून... मां और मैं... पहली बार किसी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. तो देर किस बात की है, आप भी इस मजेदार एपिसोड को देखना बिल्कुल भी मिस ना करें.