scorecardresearch
 

Kirron Kher Birthday: पत्नी किरण को बर्थडे विश कर अनुपम खेर ने रखी डिमांड, बोले- सिकंदर की जल्द शादी हो जाए

अनुपम खेर ने पत्नी किरण के बर्थडे पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. किरण की सेहतमंद और खुशहाल जिंदगी के अलावा एक्टर ने बेटे सिकंदर खेर के लिए भी दुआ मांगी. उन्होंने सिकंदर की जल्द शादी की तमन्ना जाह‍िर की है.

Advertisement
X
अनुपम खेर-क‍िरण खेर
अनुपम खेर-क‍िरण खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 जून को बर्थडे सेल‍िब्रेट कर रहीं क‍िरण खेर
  • पत‍ि अनुपम और बेटे सिकंदर ने किया विश
  • अनुपम ने सिकंदर की शादी की मांगी दुआ

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुकी हैं. वे 14 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके को उनके पत‍ि अनुपम खेर ने अपने सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए बेहद खास बना दिया है. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर किरण के साथ अपनी शानदार तस्वीरें साझा करते हुए उनकी सलामती और खुशी की दुआएं की हैं. मजेदार बात ये है क‍ि उन्होंने पत्नी के लिए मांगी दुआओं में बेटे सिकंदर खेर की शादी की तमन्ना भी जाह‍िर की है.    

Advertisement

अनुपम ने किरण के साथ अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट #Kirron! कामना करता हूं क‍ि भगवान तुम्हें दुन‍िया की सारी खुश‍ियां दें. तुम्हें लंबी, सेहतमंद और शांत‍िपूर्ण जिंदगी मिले! तुम्हारी जिंदगी मुस्कुराहटों से भरी रहे. तुम ऊपरवाले की खास इंसान हो! तुम सालों तक चंडीगढ़ के लोगों की इसी तरह सेवा करती रहो. कामना करता हूं क‍ि @sikandarkher की जल्द शादी हो जाए. प्यार और प्रार्थना! #HappyBirthday'. 

10 साल की Sumona Chakravarti ने किया था आमिर खान की फिल्म में काम, अनसीन वीडियो शेयर कर बोलीं- बच्ची थी यार

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

पत्नी ही नहीं बेटे सिकंदर के लिए भी अनुपम ने मांगी दुआ 
 
अनुपम के विशलिस्ट में पत्नी के लिए ये ढेर सारी दुआएं उनकी मोहब्बत और परवाह बताने के लिए काफी है. बस इसमें कुछ और जुड़ा तो वो है बेटे सिकंदर को सेहरा पहनते देखने की ख्वाह‍िश. अनुपम के इस पोस्ट पर फैंस ने भी किरण खेर को बर्थडे विश किया है. किरण के बर्थडे पर बेटे सिकंदर ने भी अपनी मां को सोशल मीड‍िया पर शुभकामना दी है. मां को गोद में ब‍िठाकर सिकंदर ने प्यारी सी तस्वीर साझा की और लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां'. उनके इस पोस्ट पर चंकी पांडे, भावना पांडे समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने किरण को विश किया है. 

Advertisement

Disha patani से कम खूबसूरत नहीं बड़ी बहन, आर्मी बैकग्राउंड से है खास कनेक्शन

बेटे की शादी का है किरण को इंतजार 

हाल ही में सिकंदर ने अपनी शादी को लेकर पेरेंट्स के इंतजार पर बातें की थीं. उन्होंने बताया क‍ि किरण अब अपने बेटे को फैमिली लाइफ में सेटल देखना और एक पोती चाहती हैं. एक्टर कहते हैं- 'मां के पास साड़‍ियों और गहनों का शानदार कलेक्शन है. इतने सालों में उन्होंने काफी ट्रैवल‍िंग की है तो हर जगह से उन्होंने कुछ ना कुछ लिया है. वे साड़ी में बेस्ट लगती हैं. उनकी तरह कोई और इसे कैरी नहीं कर सकता. अब वे ये सब अपनी बहू को देना चाहती हैं. इसके लिए वे चाहती हैं क‍ि मैं शादी कर लूं. मैं भी बोल बोल कर थक गया हूं क‍ि मैं पहन लूंगा. उन्हें एक पोती भी चाह‍िए.'

अब सिकंदर का तो पता नहीं पर अनुपम और किरण, बहू लाने के लिए जरूर उतावले हैं.  

 

Advertisement
Advertisement