scorecardresearch
 

बेटे के लाइव सेशन में बोलीं किरण खेर, सिकंदर के शादी नहीं करने की चिंता

इसके साथ ही किरण खेर ने बताया कि उन्हें घर में बंद रहना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. किरण ने कहा, 'मैं घर में बंद रहकर टीवी देखते-देखते थक गई हूं. यह बहुत बोरिंग है. मैं देखते-देखते ही टीवी बंद कर देती हूं.' वहीं वीडियो पर आए एक कमेंट को लेकर सिकंदर ने कहा, 'मां, लोग कह रह हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं, मुझे माफ कर दो.' इसपर किरण ने कहा, 'नहीं तुम तो बहुत हैंडसम हो.'

Advertisement
X
सिकंदर खेर, किरण खेर
सिकंदर खेर, किरण खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाइव सेशन में नजर आईं किरण खेर
  • किरण ने बेटे सिकंदर के साथ की बातचीत
  • किरण ने फैंस से की सिकंदर की शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं. पिछले काफी वक्त से किरण का इलाज चल रहा है, जिसके चलते वह घर पर ही आराम कर रही हैं. किरण खेर का परिवार उनके आसपास का माहौल पॉजिटिव बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. साथ ही उनकी सेहत का अपडेट भी पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर देते रहते हैं. हाल ही में किरण के बेटे सिकंदर खेर ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया, जिसमें वह मां से बात करते नजर आए.

Advertisement

सिकंदर ने अपनी मां का मन बहलाने के लिए एक लाइव सेशन रखा, जिसमें उनके पिता अनुपम खेर और मां किरण खेर भी नजर आईं. इस लाइव सेशन में मां बेटे ने तमाम अलग-अलग टॉपिक्स पर बातचीत की. देर रात सिकंदर द्वारा किए गए इस इंस्टा लाइव में तीनों ने किरण की फिल्मों के बारे में बात की और फैंस की अपील पर उन्होंने गाना भी गाया.

घर में बोर हो रही हैं किरण

इसके साथ ही किरण खेर ने बताया कि उन्हें घर में बंद रहना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. किरण ने कहा, 'मैं घर में बंद रहकर टीवी देखते-देखते थक गई हूं. यह बहुत बोरिंग है. मैं देखते-देखते ही टीवी बंद कर देती हूं.' वहीं वीडियो पर आए एक कमेंट को लेकर सिकंदर ने कहा, 'मां, लोग कह रह हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं, मुझे माफ कर दो.' इसपर किरण ने कहा, 'नहीं तुम तो बहुत हैंडसम हो.'

Advertisement

फटी जींस पर दिया था ज्ञान, अब ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहनने पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत

बेटे से शादी ना करने को लेकर खफा

लाइव चैट के दौरान सिकंदर खेर ने मां किरण खेर से कहा कि यह बहुत बुरी बात है कि उनके पास बेटी नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह दुखद है. मैं कभी-कभी सोचता हूं मां, कि आपके पास बेटी नहीं है. क्योंकि आपके पास एक बेटी को देने के लिए बढ़िया चीजें हैं.' इसपर किरण ने जवाब दिया, 'मुझे बुरा लगता है कि तुम शादी नहीं कर रहे. मैं कितनी दफा सोचती हूं कि मैं क्या करूं, किसको दूं, कौन पहनेगा.'

मां की शिकायत पर सिकंदर ने कहा, 'मैं पहनूंगा आपकी साड़ियां और ज्वेलरी. मैं पहनूंगा, मां कसम.' सिकंदर ने आगे कहा कि अपने अगले इंस्टाग्राम लाइव सेशन में वह किरण की साड़ी पहनकर आएंगे.

मां के साथ समय नहीं बिताते सिकंदर?

किरण खेर ने सिकंदर की शिकायत उनके फैंस और लाइव से जुड़े यूजर्स से की. उन्होंने कहा, 'इसको समझो आप लोग जो लाइव देख रहे हो, कि मां के साथ भी समय बिताया करे. पूरे दिन में मेरे पास नहीं आता आधा घंटा भी बैठने. मैं खुश हूं तुमने ये किया, कम से कम तुम्हारी शक्ल देखने को तो मिली.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement