scorecardresearch
 

Kirron Kher Anupam Kher Wedding Anniversary: किरण संग अनुपम खेर ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, बोले- भगवान तुम्हें...

अनुपम खेर-किरण खेर अपनी शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर अनुपम खेर ने पत्नी के साथ शादी की सेरेमनी से फोटो किया है. इस अनदेखे फोटो में दुल्हन बनीं किरण खेर गोल्डन साड़ी और भारी जूलरी पहने नजर आ रही हैं. दूल्हे अनुपम खेर ने धोती और फूलों की माला गले में डाली है.

Advertisement
X
अनुपम खेर, किरण खेर
अनुपम खेर, किरण खेर

Kirron Kher Anupam Kher 37th Wedding Anniversary: किरण खेर और अनुपम खेर आज अपनी शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर अनुपम खेर ने एक खास फोटो शेयर की है. दोनों की शादी के दिन की ये अनसीन फोटो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर के साथ शादी की सेरेमनी का फोटो शेयर किया है. इस अनदेखे फोटो में दुल्हन बनीं किरण खेर गोल्डन साड़ी और भारी जूलरी पहने नजर आ रही हैं. वहीं दूल्हे अनुपम खेर ने धोती और फूलों की माला अपने गले में डाली हुई है. 

अनुपम ने शेयर की अनदेखी फोटो

फोटो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'प्यारी किरण हैप्पी एनिवर्सरी. हाल ही में जब मैं शिमला गया था, तो अपने पिता के खजाने वाले बक्से से मैंने इस 37 साल पहले हुई हमारी शादी की तस्वीर को ढूंढ निकाला. भगवान तुम्हें सारी खुशियां, लंबी और स्वस्थ जिंदगी दें. हैप्पी एनिवर्सरी. #MarriageAnniversary #Kirron #Anupam #37Years #Pushkarnath.'

किरण ने कहा शुक्रिया

इसी तस्वीर को किरण खेर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए किरण लिखती हैं, 'हैप्पी एनिवर्सरी अनुपम डार्लिंग. भगवान हमेशा अपना आशीर्वाद तुम्हारे ऊपर बनाए रखे. इतने सालों तक मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. आज मैं तुम्हें मिस कर रही हूं, क्योंकि तुम मुंबई में हो और मैं चंडीगढ़ में हूं. बहुत सारा प्यार.'

Advertisement

अनुपम के पोस्ट पर कई सेलेब्स और उनके बेटे सिकंदर खेर ने कमेंट किया है. सिकंदर ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी मॉम एंड डैड.' महिमा चौधरी ने लिखा, 'आप दोनों को सालगिरह मुबारक. दुआ है आपका आगे का सफर बढ़िया रहेगा. आप दोनों आज भी पहले जैसे ही दिखते हैं.'

कई फैंस ने भी अनुपम और किरण को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी. दोनों की दोस्ती चंडीगढ़ में थिएटर करते हुए हुई थी. इससे पहले किरण खेर ने गौतम बेरी से शादी की थी. 1981 में उनके बेटे सिकंदर खेर का जन्म हुआ था.

दोस्ती से हुई थी रिश्ते की शुरुआत

2013 के एक इंटरव्यू में किरण खेर ने बताया था कि कैसे थिएटर के दिनों में वह और अनुपम सिर्फ दोस्त थे. दोनों के बीच कोई अट्रैक्शन नहीं था. उन्होंने फर्स्ट पोस्ट के साथ बातचीत में कहा था, 'हम दोनों ही चंडीगढ़ के थिएटर में थे. और हम दोनों बेस्ट फ्रेंड्स थे. ऐसा कुछ नहीं था जो वो मेरे बारे में नहीं जानते थे. और मैं उनके बारे में सबकुछ जानती थी. यह भी जानती थी कि वह कौन सी लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत मजेदार था और हम साथ में काम भी अच्छा करते थे. लेकिन हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं था.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement