बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी को अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. हालांकि अब कीर्ति कुल्हारी अपने एक वीडियो के चलते ट्रोल हो रही है. कीर्ति ने इस वीडियो को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता के तौर पर शेयर किया था. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कीर्ति ने शेयर किया वीडियो
कीर्ति कुल्हारी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें वह डॉक्टर बनी नजर आ रही हैं. डॉक्टर बनीं कीर्ति एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगा रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा, 'क्या आपने वैक्सीन लगवाई?' कीर्ति वेब सीरीज ह्यूमन में डॉक्टर सायरा सबरवाल के किरदार में नजर आएंगी. वीडियो में कीर्ति ने आगे साफ करते हुए लिखा, 'परेशान ना हों आप लोग, यह असली इंजेक्शन नहीं है. इस डमी इंजेक्शन का हम शूटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह वीडियो मजे के लिए है, लेकिन इसके साथ ही खास संदेश दिया गया है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.'
Pornography Case: कैसे हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी? जानें सारा सच
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
इस वीडियो में एक गलती यह थी कि कोविड की वैक्सीन कीर्ति कुल्हारी व्यक्ति की नस में लगा रही थीं, जो कि सही नहीं है. बस फिर क्या था जब यूजर्स ने इस गलती पर ध्यान दिया तो कमेंट कर कीर्ति को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया- 'कोविड की वैक्सीन लोगों की नसों में नहीं लगाई जाती है. वैक्सीन को कंधे में लगाया जाता है नाकि नसों में.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कृपया गलत संदेश ना फैलाएं. इंजेक्शन को आईवी के तौर पर नहीं दिया जा सकता है. लिहाजा मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से पहले हमेशा उसके बारे में जरूरी जानकारी को सुनिश्चित करें.'
सोशल मीडिया पर यूजर्स यहीं नहीं रुके. एक और यूजर ने लिखा, 'क्या ये कोविड की वैक्सीन नहीं है, आप इसे नस में क्यों लगा रही हैं, वो भी कॉटन के साथ दबाव का इस्तेमाल करते हुए. ये इंजेक्शन इस तरह से कब से दिया जाने लगा?' हालांकि कीर्ति के बचाव में भी कुछ यूजर्स आए. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के कमेंट करना बंद करो, सबको पता है वैक्सीन कहां देनी है, पहले उनका कैप्शन पढ़ो, आ गए बोलने, बस तुम सबको बोलने का मौका चाहिए रहता है, आ जाते हैं ज्ञान बांटने.'
जब बच्चों का ध्यान नहीं रखने की वजह से ट्रोल हुईं सेलिना जेटली, शेयर किया दर्द
ट्रोल्स को कीर्ति का करारा जवाब
ट्रोल्स को कीर्ति कुल्हारी ने खुद भी करारा जवाब दिया. उन्होंने ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बोलने दो यार, ये सब अंदर रहने की बजाए बाहर आना चाहिए, वही अच्छा है, और फिर ये सब बाहर नहीं निकलेगा तो कब्ज भी तो हो सकता है. बोलो- बोलो जिसको जो बोलना है, जितना बोलना है बोलो.'
बता दें कि कीर्ति कुल्हारी, डायरेक्टर विपुल शाह की सीरीज ह्यूमन में नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा शेफाली शाह भी अहम किरदार निभा रही हैं. ह्यूमन कहानी तीन लोगों की है. सीरीज में दो डॉक्टर, डॉक्टर गौरी और डॉक्टर शायरा हैं, जबकि एक आम आदमी का किरदार विशाल जेठवा ने निभाया है. विशाल अनजाने में गलत ह्यूमन ड्रग टेस्टिंग का शिकार हो जाता है. इस सीरीज को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.