एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी पिछले कुछ समय में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हैं. कई फिल्म्स में कीर्ति कुल्हारी नजर तो आईं, लेकिन उन्हें स्क्रीन टाइम कुछ खास नहीं मिला. हालांकि, इसकी वजह से कीर्ति की परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. दर्शकों के बीच कीर्ति ने अपनी पहचान और जगह दोनों बनाई. बॉलीवुड में कीर्ति कुल्हारी ने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी पिछले कुछ समय से डिस्टर्ब चल रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कीर्ती का एक्टिंग करियर काफी सफल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने साहिल से अलग होने के बाद की लाइफ और दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की.
एक्ट्रेस की कितनी बदली लाइफ
कीर्ति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी शादी ने मुझे एक अलग इंसान बनाया. साहिल के साथ मेरा एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. मैं एक बेहतर इंसान बनी हूं. अलग होने का निर्णय बहुत बड़ा था, लेकिन फैसला लेने के बाद मैंने खुद को ज्यादा मजबूत और एम्पावर समझा. कुछ ऐसा महसूस हुआ जो आज से पहले मुझे महसूस नहीं हुआ था. मेरे लिए यह बहुत टफ निर्णय था, लेकिन मेरे कई करीबी लोगों ने इसे अफेक्ट किया. मैं खुद के लिए खड़ी हुई. आजाद होने का मतलब होता है अपनी पसंद की चीजें करना जैसा आप लाइफ में चाहते हैं."
कीर्ति ने आगे कहा कि साहिल से अलग होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. इस बात ने मुझे खुद में आत्मविश्वास पैदा करना सिखाया. लाइफ में खुद के लिए खड़े होने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लेना सिखाया. इस बात ने मुझे थोड़ा चालाक इंसान बनाया. आज मेरी शादी को लेकर सोच बदली है. जो सलाह मैं पुरुष और महिलाओं को अब शादी पर देती हूं, वह पूरी तरह अलग है जो चार साल पहले मैं रखती थी. मुझे लगता है कि मैं अपने बेहतर और बेस्ट वर्जन में हूं.
ड्रग ट्रायल पर बनी है 'ह्यूमन', Kirti Kulhari निभाएंगी डॉक्टर का रोल
कीर्ति ने कहा कि मैं प्यार करने के लिए एकदम ओपन हूं, लेकिन क्या मुझे इसकी जरूरत है? नहीं. मुझे किसी दूसरे की जरूरत नहीं. मैंने खुद से प्यार करना सीखा है. सेल्फ लव क्या होता है, मैंने अच्छी तरह जाना है. शायद शादी से बाहर आने के निर्णय ने मुझे यह भी सिखाया है कि मैं खुद के लिए कितनी मायने रखती हूं. मैं खुद के साथ इस तरह कनेक्ट हो पाई हूं जो आजतक नहीं हुई थी. मैं इस समय एक हैप्पी स्पेस में हूं. मैं बच्चों के लिए अब कुछ करना चाहती हूं. पहले मैं एक मां बनने और अपने बच्चे के होने के बारे में सोचती थी. अब वह धारणा बदल चुकी है. आज मैं खुद को अनमैरिड देखती हूं और मां बनने का बिल्कुल नहीं सोचती हूं. आज मैं अपने लिए यह प्लान करती हूं. आगे मैं नहीं जानती कि लाइफ ने मेरे लिए क्या प्लान किया हुआ है.