बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी हाल ही में फिल्म 'शादीस्थान' में नजर आई थीं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़की को किस तरह शादी के लिए फोर्स किया जाता है, वह भी कम उम्र में. कीर्ति ने इसमें साशा का किरदार निभाया था जो एक म्यूजीशियन होती हैं. इनकी सोच सोसाइटी से बेहद परे होती है. यह केवल आत्मनिर्भर होना जानती हैं. वह सब कुछ अपने मन का करना चाहती हैं. किसी को प्लीज करना साशा की फितरत में नहीं.
पर्सनल लाइफ पर कीर्ति ने कही यह बात
पर्सनल लाइफ में भी कीर्ति कुल्हारी ने साल 2016 में शादी की थी. एक्टर साहिल सहगल संग पांच साल तक यह साथ रहीं, इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए. इसी साल अप्रैल के महीने में कीर्ति कुल्हारी ने साहिल सहगल संग अलग होने की बात सोशल मीडिया के जरिए बताई थी. कीर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर बात की. शादी पर इनकी सोच इतने सालों में कैसे बदली, इसके बारे में भी बताया.
कीर्ति ने कहा कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जो कभी न चीजें हुई हों उन्हें करने में भरोसा रखती हूं. किसी चीज को मना नहीं करती. इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि मैं शादी टूटने के बाद रिलेशनशिप में नहीं आ सकती. मैं जरूर रिलेशनशिप में आऊंगी. यह हिस्सा मेरे अंदर बिल्कुल साफ है. मेरे दिमाग में यह साफ तौर पर बैठी है कि किसी के साथ होने के लिए मुझे शादी करने की जरूरत नहीं. शादी हैं मैं जरूर दोबारा नहीं कर पाऊंगी. मैं समझ चुकी हूं कि मैं शादी के लिए बनी ही नहीं हूं.
पति संग रिश्ता खत्म होने पर बोलीं कीर्ति कुल्हारी- शादी करने से ज्यादा इससे निकलना मुश्किल
डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं कीर्ति
मालूम हो कि कीर्ति कुल्हारी एक साउथ फिल्म से बाहर कर दी गई थीं, जिसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. कीर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक ऐसा समय था जो मुझे खास तौर पर याद है, जब मैं सबकुछ खो रही थी. यह 2009 के आसपास की बात है. मुझे एक साउथ इंडियन फिल्म मिली थी. उसी समय मेरी निजी जिंदगी में मेरे जीवन का सबसे खराब समय चल रहा था. मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी. मुझे याद है जब यह सब हो रहा था तब मुझे फिल्म मिली. फिर मैं फिल्म के लिए फोटोशूट करवाने गई. वहां से वापस आने के बाद उन्होंने कभी मुझे कॉल करके अपने साथ शूट करने के लिए बुलाया ही नहीं.