एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने गुरुवार को बताया कि वो अपने पति साहिल सहगल से अलग हो गई हैं. पति से सेपरेशन की खबर के आने के बाद से ही वो खबरों में बनी हुई हैं. कीर्ति ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. कीर्ति पति से अलग क्यों हो रही इसके बारे में तो उन्होंने नहीं बताया कि लेकिन ये जरूर बताया कि ये उनका और उनके पति का म्यूचुअल फैसला है.
कीर्ति कुल्हारी हमेशा से ही एक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट महिला के तौर पर उभरी हैं. उनकी अदाकारी में भी इसकी झलक देखने को मिली है. कीर्ति कुल्हारी को उनके काम के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिलता आया है. उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया. आइए नजर डालते हैं उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस पर...
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर
इस वेब सीरीज में वैसे से तो जो सबसे ज्यादा हाईलाइट हुए वो थे पंकज त्रिपाठी. हालांकि, वेब सीरीज पंकज त्रिपाठी की कम कीर्ति कुल्हारी की ज्यादा थी. पूरी वेब सीरीज में कीर्ति के एक्सप्रेशन, जेस्चर शानदार था. इस वेब सीरीज में उनके कैरेक्टर का नाम अनुराधा चंद्रा था, जो अपने पति का मर्डर कर खुद को सेरेंडर कर देती है. बाद में जब पूरे केस की छानबीन होती है तो पता चलता है कि वो मैरिटल रेप का शिकार थी. कभी क्रिमिनल तो कभी विक्टिम हर सीन में कीर्ति बेस्ट थी.
फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज
इस वेब सीरीज में कीर्ति कुल्हारी सिंगल पेरेंट बनी थी. वो एक बेटी की मां थी, जिस पूरी तरह से इंडिपेंडेंट और अपने हिसाब से जिंदगी को जीती है. कीर्ति का लव अफेयर भी इसमें दिखाया गया. पूरे रोल को उन्होंने बखूबी निभाया.
पिंक
फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और पीयूष मिश्रा जैसे स्टार्स के होने के बावजूद कीर्ति कुल्हारी उभरकर सामने आई थीं. वो फिल्म में फलक अली के किरादर में थीं. एक ऐसी लड़की की कहानी जो चारों तरफ से मुसीबतों से घिरी है, लेकिन हिम्मत और जज्बे से पूरी सिचुएशन को संभालती है और आखिरी दम तक लड़ती है.
इंदु सरकार
मधु भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में कीर्ति इंदु सरकार के रोल में हैं. इस पॉलिटिकल ड्रामा में कीर्ति लीड रोल में थीं और फिल्म में वो काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी में नजर आईं.
शैतान
क्राइम थ्रिलर ड्रामा में कीर्ति तान्या शर्मा के किरदार में थीं. फिल्म में उनके रोल के साथ रेप करने की कोशिश की गई थी. ये फिल्म उनके करियर के शुरुआती दिनों काम में से एक है. इसमें भी उनके रोल को काफी पसंद किया गया. वो इसी फिल्म से लाइमलाइट में आई थीं.