scorecardresearch
 

सलमान ने बीच रिहर्सल में बदले गाने के स्टेप्स, देखती रह गई 'किसी का भाई किसी की जान' की टीम

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. सलमान की इस फिल्म से एक साथ चार एक्टर्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. पलक तिवारी भी उनमें से एक हैं.

Advertisement
X
किसी का भाई किसी की जान पोस्टर
किसी का भाई किसी की जान पोस्टर

पलक तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. पलक इस फिल्म को लेकर खासी एक्साइटेड भी हैं. पलक हमसे अपनी इस फिल्म की तैयारी, सलमान व बाकी को-स्टार्स संग बॉन्डिंग पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं. 

Advertisement

वॉट्सऐप पर ग्रुप में होती है रोज चर्चा 

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शूटिंग एक्सपीरियंस पर पलक बताती हैं, यह शूटिंग एक्सपीरियंस हमारे लिए पिकनिक की तरह था. हमने शूटिंग के साथ-साथ सेट पर बहुत खाया है. बहुत मजा आता था. सिद्धार्थ, राघव, मृणाली, शहजान जैसे एक्टर्स के साथ डेब्यू करना वाकई में एक्साइटिंग है. हम सभी एक्टर्स से ज्यादातर एक तरह के सवाल किए जाते हैं, तो हम आपस में उसे डिसकस करते हैं. हम रोजाना एकसाथ ही प्रमोशन के लिए तैयार होते हैं. अगर मैं किसी सोलो फिल्म में होती, तो शायद बाकी एक्टर्स से इस तरह की बॉन्डिंग बन पाना मुश्किल हो जाता. हमने तो बकायदा वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है और वहां जमकर डिसकशन होते रहते हैं. आज किस सवाल का जवाब कैसे दिया, क्या पहनना है, क्या खाना है, सभी तरह की बातें होती हैं. 

Advertisement

ट्विंकल-ट्विंकल गाने पर डांस स्टेप बदलवा दिए थे सलमान सर ने 
सेट पर एक इंसीडेंट को याद करते हुए पलक बताती है, एक बार की बात है, हम एक गाने की डांस रिहर्सल कर रहे थे. इस गाने के बोल हैं ट्विंकल-ट्विंकल, अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. हमारे कोरियोग्राफर जानी मास्टर थे. वो साउथ के बहुत बड़े कोरियोग्राफर हैं. उनके स्टेप्स थोड़े अतरंगी होते थे. उन्होंने हमें सेट पर एक कोरियोग्राफी का चंक सीखाया था. सच कहूं, हम उन्हें कभी मना नहीं कर सकते थे. आखिरकार वो आइकॉनिक कोरियोग्राफर हैं. हम सभी बेमन से वो डांस स्टेप्स किए जा रहे हैं. वहीं सलमान खान सर पीछे खड़े होकर सबको देख रहे थे. उन्हें खुद समझ आ रहा था कि हम सभी उस स्टेप्स से नाखुश हैं. ऐसे में वो आते हैं और सबसे पूछते हैं कि क्या हुआ है. हम सहमे हुए कहते हैं, सर कर नहीं पा रहे हैं. तो वो थोड़ी देर हम सभी को घूरते हैं और कहते हैं, चेंज द स्टेप्स. भाई साहब उसके बात जो राहत मिली थी, पूछो मत. इस तरह के फेवर वो अक्सर किया करते थे. सलमान सर की कोशिश होती थी कि हम कोई भी एक्टर्स परेशान न हों. 

प्यार हो या गालियां, एक-एक को पकड़ कर मिलेंगी 

Advertisement

इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने का फायदा यह हुआ है कि सक्सेस या फैल्यॉर का प्रेशर बंट गया है. इस फ्रंट पर कितना रिलीफ महसूस करती हैं. पलक कहती हैं, मुझे नहीं लगता है कि प्रेशर बंटा है. बल्कि हम सभी पर प्रेशर है. अगर हम सबको गालियां पड़नी हैं, तो एक-एक को पकड़ कर मिलेगी. ऐसा कुछ नहीं है. वहीं प्यार भी मिलेगा, तो सभी को एकसाथ बंटेगा. 

उनका हग बहुत स्पेशल होता है 

सलमान खान संग अपनी पहली मेमोरी को याद करते हुए पलक बताती हैं, जब मां(श्वेता तिवारी) बिग बॉस हाउस में जा रही थीं, तो मैं बाहर बहुत रो रही थी. तो वे मेरे पास आए और उन्होंने हग देते हुए कहा कि बेटा इट्स ओके, सब ठीक हो जाएगा. वो पेरेंट्स टाइप हग देते हैं, जिसमें बहुत वॉर्म्थ होता है. साल में एक बार ही गले लगाते हैं लेकिन वो बहुत स्पेशल होता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने को-एक्टर्स के बीच लिंकअप्स की बातें कही थी. पलक कहती हैं, वो तो सलमान सर को पता है, हमें पता भी नहीं है, वो कह रहे थे कि वो अब्जर्व कर रहे हैं. हम तो मस्ती करने में लगे थे. हमें तो ध्यान नहीं है. 
 

 

Advertisement
Advertisement