scorecardresearch
 

पलक तिवारी ने लिंकअप्स, क्लीवेज पर दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस बोलीं- ट्रोलिंग से नहीं घबरातीं

फिल्मों में डेब्यू से पहले ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. पलक बताती हैं, उन्हें वजन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है.

Advertisement
X
पलक तिवारी
पलक तिवारी

न्यूकमर एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म कम और स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में पलक द्वारा दिए गए स्टेटमेंट, जहां उन्होंने सलमान के सेट पर क्लीवेज नॉट अलाउड की बात कही थी, उसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा आए दिन पलक का नाम इब्राहिम खान और आर्यन खान के साथ जोड़ा जाता रहा है. इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

कमेंट कर लोग कहते हैं कि छी क्या पहना है.. छी कितनी पतली है
सोशल मीडिया पर कई बार सर्जरी, पतली जैसे कमेंट्स से रोजाना गुजरना पड़ता है. क्या कभी फर्क पड़ा है. इसके जवाब में पलक बताती हैं, मैं सच कहूं, तो बहुत ही कम करियर होते हैं, जिनमें इतने सारे फायदे होते हैं. इस जॉब में लोग आपसे प्यार करते हैं, आपको मीडिया का अटेंशन मिलता है. मुझे एक्टिंग करने में बहुत मजा आता है और मैं काम भी कर रही हूं. हां, बस बुरा यही होता है कि लोग कभी-कभी बोल देते हैं कि छी क्या पहना है... छी कितनी पतली है.. इतने नास्टी कमेंट्स होते हैं, जिसे देखकर दिल टूटता है. पर मैं अपनों के दिए सीख को हमेशा याद रखती हूं कि यहां हर कोई आपको पसंद नहीं करेगा. अगर आपको सभी पसंद करते हैं, तो जरूर कुछ गड़बड़ है. मैं किसी की पसंद हूं और कोई नापसंद करता है. इट्स ओके... मैं इसको लेकर मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग हो चुकी हूं. यहां हमेशा अपने आपको ज्यादा प्यार करना पड़ेगा क्योंकि लोग तुम्हें कम प्यार ही करेंगे. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

 

क्लीवेज वाले स्टेटमेंट के बाद सजग हो गई हूं 

हाल ही में मीडिया में क्लीवेज जैसे स्टेटमेंट देने के बाद आपने उसे री-करेक्ट भी किया है. अपने स्टेटमेंट्स को लेकर कितनी सजग हुई हैं. पलक कहती हैं, मैं यही तो अब सीख रही हूं. मैं जानती हूं कि जो लोग मुझे जानते हैं और दिल से प्यार करते हैं, उन्हें ये पता है कि मैं किस इंटेंशन से चीजें बोलती हूं. ये लोगों की गलती नहीं है कि वो मुझे नहीं समझ पाते हैं. कई बार लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकालकर कुछ और लिख देते हैं. उस इंसीडेंट के बाद मैंने कंट्रोल कर लिया है कि मैं कुछ भी बोलूं, तो समझकर बोलूं ताकि सामने वाला मुझे मिसक्वोट न कर दे. 

लिंकअप की खबरें मां को करती हैं परेशान
करियर की शुरुआत से पहले ही लिंकअप्स की खबरों को लेकर पलक चर्चा में रही हैं. उनका नाम इब्राहिम खान से जोड़ा जा रहा है. इन खबरों पर कैसे रिएक्ट करती हैं, मुझे अब फर्क नहीं पड़ता है. मैंने बहुत सी बातें कही हैं, जिसे मिस क्वोट किया गया है. इन खबरों के बाद मैं मां के रिएक्शन को लेकर टेंशन में हो जाती हूं. जब कुछ है ही नहीं, फिर भी उन्हें जवाब देना पड़ता है. हालांकि मैं अब मां की बातों पर अमल करती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखूंगी, ताकि इन सब चीजों का मुझपर कोई असर नहीं पड़े. फिलहाल मेरा पूरा फोकस अपने करियर पर है. अभी तो शुरूआत हुई है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement