बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' को दूसरे दिन थिएटर्स में जनता ने जमकर प्यार दिया है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सभी अनुमानों से बहुत पीछे छूट गया था. पिछले कई सालों से ईद पर सलमान की फिल्मों को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद होने से पहले, सलमान की ईद रिलीज 'भारत' को 42 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के ओपनिंग कलेक्शन ने सलमान फैन्स को शॉक कर दिया.
मगर शनिवार को ईद होने का फायदा सलमान की फिल्म को खूब मिला. सुबह से ही फिल्म के शोज, शुक्रवार से ज्यादा भरे हुए नजर आ रहे थे और इतना तय था कि 'किसी का भाई किसी की जान' दूसरे दिन अच्छा जंप लेने वाली है. लेकिन ये जंप इतना तगड़ा होगा ये उम्मीद शायद ही किसी को रही हो. सलमान के साथ थिएटर्स में ईद मनाते आए सिनेमा फैन्स ने इस साल भी निराश नहीं किया और अपने 'भाईजान' को बढ़िया ईदी दी.
दूसरे दिन सलमान की फिल्म का कलेक्शन
शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किसी का भाई किसी की जान' को दूसरे दिन 50% से ज्यादा का जंप मिला है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान की फिल्म ने, दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
शुक्रवार को फिल्म से जिस जोरदार शुरुआत की उम्मीद थी वो तो नहीं मिली. मगर ईद के दिन इस कमी की भरपाई होती नजर आ रही है. ईद पर सलमान का रिकॉर्ड बहुत जोरदार रहा है और इस मौके पर उनकी फिल्मों का रिलीज होने ऑलमोस्ट एक ट्रेडिशन सा बन गया है.
सॉलिड वीकेंड कलेक्शन की उम्मीद
सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में से अगर हल्का बिजनेस करने वाली 'ट्यूबलाइट' को निकाल दें तो, ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करता रहा है. 'किसी का भाई किसी की जान' का, दो दिन का कलेक्शन 41.56 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसे में अगर सलमान की फिल्म रविवार को, शनिवार से थोड़ा ज्यादा जंप लेती है तो इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 65-70 करोड़ की रेंज में रहेगा.
यहां गौर करने वाली एक बात ये है कि सलमान की पिछली फिल्मों में से कई शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज हुई हैं, इसलिए उनके पहले वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल रहती है. जबकि 'किसी का भाई किसी की जाना' एक नॉर्मल फ्राइडे रिलीज है. अगर फिल्म किसी तरह पहले वीकेंड में 70 करोड़ रुपये भी कमा लेती है, तो ये एक ठीकठाक टोटल होगा.
सलमान का स्टारडम यकीनन बॉक्स ऑफिस पर इसे बेहतर आंकड़े लाता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बाद वापस पटरी पर लौटे थिएटर्स में फिल्मों की कमाई का पैटर्न बदल चुका है. और इस बदले हुए दूर में 'किसी का भाई किसी की जान' का फाइनल कलेक्शन कहां तक पहुंचता है, ये देखने वाली बात होगी.