scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: दर्शकों पर नहीं चला सलमान का जादू, 'किसी का भाई किसी की जान' को मिली बेहद फीकी ओपनिंग!

चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है और खबर अच्छी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे. चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है और खबर अच्छी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई है.

Advertisement

इतनी स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज

'किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है. इसके बावजूद ये सलमान खान की बड़ी रिलीज नहीं है. 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में उनकी बड़ी फिल्में थीं. हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' का बजट और अपील इसे बड़ा जरूर बनाते हैं.

इस फिल्म को मॉर्निंग शोज में एवरेज शुरुआत देखने को मिली है. बड़ी नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल स्क्रीन से लेकर टू-टियर मल्टीप्लेक्स तक दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन सलमान की नई फिल्म को एवरेज शुरुआत के बाद शाम तक मल्टीप्लेक्स में भीड़ भी मिली. ये एक प्री-ईद रिलीज है, जो कि नॉन हॉलिडे से भी कम कलेक्शन वाला दिन माना जाता है. लेकिन सलमान खान की स्टारपावर इतनी है कि उनकी प्री-ईद फिल्में भी हाउसफुल होती हैं. 'दबंग' (2010) और 'एक था टाइगर' इसके बड़े उदाहरण हैं.

Advertisement

पहले दिन KKBKKJ ने कमाई इतने करोड़

तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है. 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 2011 के बाद से ईद पर आई उनकी सभी फिल्मों के हिसाब से बहुत छोटा आंकड़ा है. ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की पिछली फिल्म 'भारत' थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भारत' के मुकाबले 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई से ऑलमोस्ट 30 करोड़ रुपये कम है. इसके अलावा उनकी किसी फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से कम की ओपनिंग ईद के मौके पर नहीं की है.

इस फिल्म का बिजनेस सिंगल स्क्रीन थिएटर और छोटे शहरों से अच्छी कमाई पर निर्भर करता है. यही वो जगहें हैं जहां सलमान खान बढ़िया फॉलोइंग रखते हैं. नेशनल चेन्स और मल्टीप्लेक्स में आने वाले ऑडियंस के बीच इसे लेकर खास उत्साह नहीं है. माना जा रहा है कि सलमान की नई फिल्म को ईद के दिन देखने के लिए जनता सिनेमाघर का रुख कर सकती है. ऐसे में दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में उछाल आने की उम्मीद है. अगर वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई, तो इसका बॉक्स ऑफिस पर चल पाना मुश्किल है.

Advertisement

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को मिक्स रिव्यू मिले हैं. सलमान खान ने इस फिल्म में भाईजान का किरदार निभाया है, जो अपनी लेडीलव के लिए गुंडों से मुकाबला करता है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सतीश कौशिक और भूमिका चावला नजर आए हैं. इसके डायरेक्टर फरहाद समजी हैं.

 

Advertisement
Advertisement