scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 5: सलमान की फिल्म को नहीं मिल रही ऑडियंस? 5वें दिन गिरा कलेक्शन, कमाए सिर्फ इतने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई में गिरावट साफ दिख रही है. 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 83.53 करोड़ हो गया है. 5वें ही दिन जिस तरह फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में जाकर सिमटा है वो मेकर्स को निराश कर सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. पहले दिन वीक कलेक्शन के बाद मूवी ने वीकेंड में दहाड़ लगाई. फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई. सलमान की फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की. लेकिन अब क्या? पहले मंगलवार यानी 5वें दिन 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में डाउनफॉल देखने को मिला है.

Advertisement

गिरा 5वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मल्टीस्टारर मूवी ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई में गिरावट साफ दिख रही है. 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 83.53 करोड़ हो गया है. 'किसी का भाई किसी की जान' ने शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़ और सोमवार को 10.17 करोड़ का कलेक्शन किया था. 5वें ही दिन जिस तरह फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में जाकर सिमटा है वो मेकर्स और भाईजान के फैंस को निराश कर सकता है. क्योंकि ये वो ही सलमान खान हैं जिनकी मूवीज ने फर्स्ट वीक में डबल डिजिट में कलेक्शन किया है. 

'किसी का भाई किसी की जान' की पांचवें दिन की कमाई निराशाजनक है. ये गिरावट देख लगता है कि वर्किंग डेज में फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रही है. उम्मीद है सेकंड वीकेंड के दौरान फिल्म की कमाई में उछाल दिखेगा. सलमान खान की इस फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिले हैं. दबंग खान के स्टारडम की बदौलत ये फिल्म थियेटर्स में गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म से सलमान खान 4 साल बाद स्क्रीन पर लौटे हैं. ईद रिलीज का भी फिल्म को फायदा हुआ. उम्मीद है फिल्म दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा लेगी. 

Advertisement

सलमान का नहीं चला जादू
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को पैन इंडिया फिल्म बनाने की भरपूर कोशिश हुई. साउथ के पॉपुलर सितारों को लिया गया. जगपति बाबू, वेंकटेश और पूजा हेगड़े नजर आए. पंजाबी सिनेमा से शहनाज और जस्सी गिल अहम किरदार में दिखे. इंटरनेट सेंसेशन पलक तिवारी दिखीं. कॉमेडियन और टीवी का बड़ा नाम राघव जुयाल सलमान के भाई बने. बावजूद मूवी को खास फायदा नहीं हुआ.

फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. कई सारे बदलावों से होकर ये फिल्म बनी, लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा इसे ना ही क्रिटिक्स ने रिस्पॉन्स दिया और ना ही बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट दिख रहा है.

देखना होगा फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कहां जाकर सिमटता है.

 

Advertisement
Advertisement