scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 3 दिन में 100 करोड़ कमाने को तैयार सलमान की फिल्म, रविवार को फिर बढ़ेगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन उम्मीद से फीकी शुरुआत की. लेकिन दूसरे दिन ईद होने से फिल्म को ऐसा फायदा मिला कि कमाई देखकर सभी हैरान रह गए. रविवार के अनुमान कह रहे हैं कि तीसरे दिन भी फिल्म सॉलिड कमाई करने वाली है और पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर एक लैंडमार्क पार कर सकती है.

Advertisement
X
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन उम्मीद से कम कलेक्शन किया तो इंडस्ट्री का गला सूखने लगा. लेकिन दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 60% से ज्यादा का जंप मिला. रविवार को 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेंड बता रहा है कि ये शोज शनिवार से ज्यादा भर रहे हैं. 

Advertisement

पहले दिन फिल्म की फीकी ओपनिंग से टेंशन में आ जाने वाले सलमान के फैन्स के लिए अब खुश होने का समय आ गया है. अपने धुआंधार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के लिए मशहूर सलमान, इस बार पहले जैसी रिकॉर्डतोड़ कमाई भले न कर पा रहे हों. मगर अभी भी उनकी फिल्म इस रफ्तार से तो आगे बढ़ ही रही है कि पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. आइए बताते हैं कैसे... 

दो दिन में सॉलिड ग्रॉस कलेक्शन
'किसी का भाई किसी की जान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में ऑलमोस्ट 42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. जबकि रिपोर्ट्स के हिसाब से, फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा है. सलमान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ी शुरुआत तो नहीं की है, मगर पहले दो दिन में इसका ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन, यानी विदेशों में टिकट बिकने से हुई कमाई 20 करोड़ के करीब आंकी जा रही है. यानी दो दिन में 'किसी का भाई किसी की जान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ऑलमोस्ट 70 करोड़ पहुंच चुका है. 

Advertisement

रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के हिसाब से, रविवार को 'किसी का भाई किसी की जान' के शोज शनिवार से भी ज्यादा अच्छे चल रहे हैं. डाटा बताता है कि शनिवार को जहां फिल्म के मॉर्निंग शोज में 10.80% की ऑक्यूपेंसी थी, वहीं रविवार को ऑक्यूपेंसी बढ़कर 12.23% हो चुकी है. इसी तरह फिल्म के दोपहर के शोज में भी ऑक्यूपेंसी शनिवार के 27.32% से बढ़कर 31.39% हो गई. 

फिल्म बिजनेस पर पैनी नजर रखने वाले कई एक्सपर्ट्स भी ये जानकारी शेयर कर चुके हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' को शनिवार से भी ज्यादा ऑडियंस रविवार को मिल रही है. सिंगल स्क्रीन्स और छोटे शहरों में फिल्म रफ़्तार पकड़ चुकी है और यहां से दमदार कलेक्शन आएगा. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन, यानी रविवार को सलमान की फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन बहुत आराम से 30 करोड़ के पार जा सकता है. और अभी इसमें ओवरसीज कलेक्शन भी जुड़ेगा. 

दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और तीसरे दिन यानी रविवार का ट्रेंड जोड़ने के बाद ये कहना बिल्कुल सेफ है कि 'किसी का भाई किसी की जान' का ग्रॉस कलेक्शन तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. बॉक्स ऑफिस के अनुमान कह रहे हैं कि तीसरे दिन सलमान की फिल्म इंडिया में करीब 27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है. यानी सिर्फ इंडिया में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 68 से 70 करोड़ के करीब रह सकता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement