scorecardresearch
 

Kisi Ka bhai Kisi Ki Jaan Public Review: 'भाईजान' ने ईद से पहले उड़ाया गर्दा! एंट्री सीन पर लोगों ने मारी सीटी, बोले- ब्लॉकबस्टर

सलमान खान के फैंस ने 'किसी का भाई किसी की जान' को माइंड ब्लोइंग और जबरदस्त बताया है. एक्टर का स्वैग लोगों को क्रेजी कर रहा है. यूजर्स ने अभी से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. शख्स ने इसे सीटी मार एंट्री बताया. पब्लिक की तरफ से सलमान की फिल्म को 3 प्लस रेटिंग दी जा रही है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो गई है. इसी के साथ लोगों का इंतजार भी. दबंग खान के फैंस का जोश हाई है. सोशल मीडिया पर सलमान खान और उनकी फिल्म ट्रेंड कर रही है. मूवी को लेकर पब्लिक रिएक्शन आने लगे हैं. जिन्हें देखकर लगता है भाईजान इस ईद धमाका करने वाले हैं. 

Advertisement

भाईजान की सीटी मार एंट्री

लोगों को सलमान खान की ये फैमिली एंटरटेनर पसंद आ रही है. खासतौर पर एक्टर का एंट्री सीन तो कमाल का बन पड़ा है. सोशल मीडिया पर सलमान की दबंग एंट्री का ये सीन वायरल हो रहा है. भाईजान के फैंस ने इसे माइंड ब्लोइंग और जबरदस्त बताया है. एक्टर का स्वैग और स्टाइल लोगों को क्रेजी कर रहा है. यूजर्स ने अभी से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. शख्स ने इसे सीटी मार एंट्री बताया. यूजर लिखता है- सलमान की एंट्री पर पूरा थियेटर स्टेडियम बन गया. किसी ने लिखा- आग लगा दी बॉस. लोग मूवी के डायरेक्टर फरहाद सामजी को नमन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तारीफ क्लाइमैक्स सीन की हो रही है.

लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Advertisement

'किसी का भाई किसी की जान' में दिखा एक्शन, इमोशन, कॉमेडी सब परफेक्ट बताया जा रहा है. पब्लिक की तरफ से सलमान की फिल्म को 3 प्लस रेटिंग दी जा रही है. यूजर्स इसे फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं. सलमान खान और पूजा हेगड़े के काम की तारीफ हो रही है. एक फैन ने 'किसी का भाई किसी की जान' को परफेक्ट हिंदुस्तानी मसाला एंटरटेनर बताया है. फैंस सलमान खान के होर्डिंग्स और पोस्टर्स लगा रहे हैं. एक्टर के फैंस के लिए उनकी फिल्म रिलीज होना किसी फेस्टिवल से कम नहीं.

मास एंटरटेनर है फिल्म

कुल मिलाकर सलमान खान के फैंस खुशी से झूम रहे हैं. मूवी को जिस तरह ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख लगता है भाईजान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है. मल्टीस्टारर मूवी में सलमान, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला अहम रोल में दिखेंगे. मूवी के गाने और ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा रखी थी. अब फिल्म की बारी है. इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 18 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. बाकी शनिवार को फिल्म के बिजनेस का असली टेस्ट होना है.

आप कब देखने जा रहे सलमान खान की ये फिल्म?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement