scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग कलेक्शन से बन गए ये अनचाहे रिकॉर्ड

सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. ईद के मौके पर आई सलमान की फिल्मों से जनता को बहुत उम्मीद रहती है. मगर इस बार सलमान की फिल्म बहुत बड़े मार्जिन से सभी उम्मीदों से पीछे छूट गई. फिल्म की ओपनिंग इतनी फीकी रही कि सलमान के करियर में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड बन गए.

Advertisement
X
सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले कई सालों से ईद के मौके पर सलमान की फिल्म का रिलीज होना, थिएटर्स में सिनेमा का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन रहा है. ईद पर अगर थिएटर्स में सलमान की फिल्म न हो तो लगता ही नहीं था कि ईद है. 'वॉन्टेड' के बाद सलमान ने हर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसमें सिर्फ दो बार ब्रेक आया है. एक बार 2013 में जब सलमान की कोई फिल्म ही नहीं रिलीज हुई. और दूसरी बार 2020 से 2022 तक कोरोना की वजह से. 

Advertisement

इसीलिए जब ईद 2023 के लिए सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई, तो जनता को इससे बहुत उम्मीद लग गईं. इस साल की शुरुआत में ही शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉलीवुड के सरे रिकॉर्ड तोड़े और 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई. इस फिल्म में सलमान का कैमियो सबसे चर्चित मोमेंट था. सलमान की एंट्री पर थिएटर्स में जो माहौल था, उसे देखने के बाद ये उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई कि जब 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी, तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड टूटेंगे. 

शुक्रवार को थिएटर्स में 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई. ये वीकेंड ईद का है. सलमान 4 साल बाद इस मौके पर फिल्म लेकर थिएटर्स में पहुंचे हैं. फिल्म से हर किसी को धुआंधार ओपनिंग की उम्मीद थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट्स चौंकाने वाली हैं. 15.81 करोड़ रुपये के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन सभी की उम्मीदों से बहुत पीछे छूट गया है. फिल्म ने रिकॉर्ड तो बनाए हैं, मगर 'अनचाहे' रिकॉर्ड. सलमान की शानदार बॉक्स ऑफिस जर्नी में स्पीड ब्रेकर का काम करने वाले रिकॉर्ड. आइए बताते हैं कैसे... 
      
1. पिछले दशक में सबसे छोटी ओपनिंग 
सलमान की बॉक्स ऑफिस बादशाहत का सबसे बड़ा सबूत, उनकी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन थे. पिछले 10 साल में सलमान की किसी भी फिल्म ने 17 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन नहीं किया. 2012 में आई उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 33 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. इसके बाद से सलमान की फिल्मों का पहले दिन 20 करोड़ के करीब कमा लेना तो एक आम बात सी ही बात हो गई.

Advertisement

2020 में कोरोना महामारी के चलते थिएटर्स बंद होने से पहले, 2019 में 'भारत' से सलमान को उनके करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग मिली. इस फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले थे. लेकिन 15.81 करोड़ के साथ, 'किसी का भाई किसी की जान' 2011 के बाद से सलमान के करियर की सबसे छोटी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.     

2. पैनडेमिक के बाद टॉप 3 में भी नहीं सलमान की फिल्म 
कोविड 19 महामारी का प्रकोप कम होने के बाद से खुले थिएटर्स फिर से पहले की तरह जोरदार बिजनेस करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसे में सलमान जैसे बड़े स्टार से उम्मीद होना लाजमी है. लेकिन महामारी के बाद खुले थिएटर्स में, 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन टॉप 5 से बहुत पीछे है. लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 3 ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

1. पठान- 57 करोड़ रुपये 
2. ब्रह्मास्त्र- 36.5 करोड़ रुपये 
3. सूर्यवंशी- 26.29 करोड़ रुपये 

हर साल सलमान की फिल्में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती रही हैं. अगर उनकी फिल्म का फाइनल कलेक्शन बहुत सॉलिड न भी हो, तब भी ओपनिंग के मामले में वो रिकॉर्ड बनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार का, पैनडेमिक के बाद अच्छी ओपनिंग न दे पाना फिल्म इंडस्ट्री को शॉक देने वाली बात है.
 
3. सलमान की सबसे छोटी ईद ओपनिंग 
2011 के बाद से ईद के मौके पर सलमान की 9 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. 2019 तक आई 8 फिल्मों में सबसे कम कलेक्शन 'ट्यूबलाइट' (2017) का रहा था. सलमान के फैन्स ने उनकी इस फिल्म को एकदम नकार दिया था लेकिन इसके बावजूद फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 21 करोड़ रुपये से ज्यादा था. यानी 2011 से 2019 तक सलमान की किसी भी ईद रिलीज ने 21 करोड़ से कम कलेक्शन नहीं किया. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' सलमान के इस ईद रिकॉर्ड में एक डेंट की तरह दर्ज हुई है.   

Advertisement

4. फरहाद सामजी के नाम एक और बड़े स्टार की छोटी ओपनिंग
'किसी का भाई किसी की जान' के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं. वही, फरहाद सामजी जिन्हें 'हेराफेरी 3' से बतौर डायरेक्टर हटाने की मांग अक्षय कुमार के फैन्स कुछ दिन पहले ट्विटर पर कर रहे थे. फरहाद ने अकेले जो पहली फिल्म डायरेक्ट की वो थी अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4'. इस फिल्म की कॉमेडी को बहुत क्रिटिसाइज किया गया लेकिन इसके बावजूद ओपनिंग कलेक्शन 16 करोड़ रुपये से ज्यादा था.

'हाउसफुल 4' से पहले अक्षय की लगातार 4 फिल्मों ने कम से कम 20 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. मगर फरहाद की फिल्म से वो 20 करोड़ का आंकड़ा चूक गए. पिछले साल फरहाद और अक्षय की 'बच्चन पांडे' भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी. इसे भी लगभग 13 करोड़ की ही ओपनिंग मिल पाई थी. 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ फरहाद के खाते में एक और बड़े स्टार की छोटी ओपनिंग दर्ज हो गई है. 

5. अक्षय कुमार की फ्लॉप के बराबर ओपनिंग 
बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार, पिछले साल से बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी एक के बाद एक पांच फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. लेकिन इनमें से 'राम सेतु' को ऑलमोस्ट 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़ी ओपनिंग मिली थी. 15 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ 'राम सेतु' 2022 की टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक थी. सलमान की फिल्म का पहले दिन, अक्षय की फ्लॉप फिल्म के बराबर कमाना अच्छा संकेत नहीं है.   

Advertisement

'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग तो बॉक्स ऑफिस कोई भी करिश्मा करने में नाकाम रही है. लॉकडाउन के बाद से जनता की चॉइस में आया बदलाव, सलमान की फिल्म पर भी असर कर रहा है. जनता अब स्टारडम को भी तभी सलाम कर रही है जब फिल्म का कंटेंट उन्हें एंटरटेन कर सके. अब फिल्म की सारी उम्मीद शनिवार पर टिकी है. ईद का दिन होने से 'किसी का भाई किसी की जान' को दूसरे दिन अच्छा जंप मिल सकता है और अगर ये रविवार को भी बरकरार रहा तो सलमान की फिल्म एक सॉलिड वीकेंड कलेक्शन जुटा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement