scorecardresearch
 

KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुए 'भाई', चौथे दिन भी कमाई में बनी रही 'जान', पर पिछले 10 साल में इससे बेहतर रहे हैं सलमान

'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन की ढीली शुरुआत के बाद अगले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही फिल्म का असली टेस्ट सोमवार से होना था. सलमान की फिल्म ने मंडे टेस्ट तो ठीकठाक नंबर्स से पास कर लिया है. लेकिन सलमान के अपने लेवल से ये फिल्म बहुत पीछे चल रही है.

Advertisement
X
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुपरस्टार सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर मोर्चा संभाले हुए है. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सलमान के पिछले रिकॉर्ड्स के हिसाब से थोड़ा कमजोर रहा, मगर ईद से मिले मिले पुश ने फिल्म की कमाई को संभाल लिया. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सलमान की फिल्म ने 60% से भी ज्यादा कमाई की. जबकि रविवार का कलेक्शन शनिवार से भी थोड़ा बेहतर हुआ. 

Advertisement

पहले वीकेंड 'किसी का भाई किसी की जान ने' बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले वीकेंड में सलमान की कई फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. ऐसे में सलमान के धुआंधार बॉक्स ऑफिस लेवल के हिसाब से ये फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन फीका जरूर है. मगर लॉकडाउन के बाद से फिल्मों का जो हाल रहा है, उसे देखते हुए इसे ठीकठाक कहा जा रहा है.

पहले 3 दिन तो सलमान के स्टारडम और ईद के माहौल ने फिल्म की कमाई को सपोर्ट कर दिया. लेकिन सोमवार के साथ वर्किंग डेज शुरू होने से फिल्म का असली टेस्ट होना था. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' इस टेस्ट में पास हो गई है. 

'किसी का भाई किसी की जान' का मंडे कलेक्शन 
सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान कह रहे हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने 10 से 11 करोड़ रुपये के लगभग कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क ने मंडे को फिल्म की कमाई 10.50 करोड़ रहने का अनुमान लगाया है. फिल्म के पहले दिन यानी शुक्रवार के हिसाब से देखें तो ये लगभग 35% की गिरावट है. इस हिसाब से तो सोमवार को सलमान की फिल्म ने सॉलिड कमाई की है. चार दिन बाद फिल्म की कुल कमाई 80 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गई है. 

Advertisement

सलमान के सोमवार 
'किसी का भाई किसी की जान' का मंडे कलेक्शन, फिल्म की ओपनिंग के हिसाब से तो अच्छे लेवल पर है. लेकिन सलमान के रिकॉर्ड के हिसाब से ये कोई बहुत दमदार आंकड़ा नहीं है. 2012 के बाद से सलमान की फिल्मों में, सोमवार को सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म 'जय हो' (2014) है. इसका मंडे कलेक्शन 8.40 करोड़ रहा था. जबकि सलमान के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'भारत' (2019) ने सोमवार के दिन 9.20 करोड़ रुपये कमाए थे.

सलमान के चुलबुल पांडे अवतार वाली 'दबंग 2' (2012) और 'दबंग 3' (2019) ने सोमवार को 10 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी. इनके बाद 'प्रेम रतन धन पायो' (2015) आती है जिसने सोमवार को 13 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. 2012 से 2019 तक सलमान की 12 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से 5 ने सोमवार के दिन 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की.

2014 से 2018 तक उनकी फिल्मों का मंडे कलेक्शन लगातार 15 करोड़ के करीब या उससे ज्यादा पहुंचता रहा है. 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' ने तो मंडे को 36 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए थे, जो ईद रिलीज भी नहीं थी. ये बॉलीवुड के सबसे बेस्ट मंडे कलेक्शंस में से एक है. इस हिसाब से 'किसी का भाई किसी की जान' का मंडे कलेक्शन काफी एवरेज है. हालांकि, फिल्म की शुरुआत के हिसाब से ये बेहतर नजर आ रहा है. 

Advertisement

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की फिल्म आगे कितनी कमाई करती है क्योंकि 2 जून को शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने से पहले, कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आ रही. ऐसे में सलमान की फिल्म के पास धीरे-धीरे कमाते रहने के लिए पूरा एक महीना है. 

 

Advertisement
Advertisement