scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Tere Bina out: दिल छू लेगा सलमान खान की फिल्म का नया गाना 'तेरे बिन'

'तेरे बिना' सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज की गई है. इसका कोई वीडियो नहीं रिलीज हुआ है. गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, गस्सी गिल और एक और शख्स को गले लगाए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
तेरे बिना सॉन्ग
तेरे बिना सॉन्ग

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है. बस इसी को बनाए रखने के लिए सलमान खान की फिल्म से एक और गाना रिलीज हो चुका है. इसका नाम है 'तेरे बिना'. एक्टर की फिल्म से वैसे तो कई गाने रिलीज हो चुके हैं, पर यह गाना थोड़ा इमोशनल कर देने वाला है. बता दें कि सलमान खान की यह कमबैक फिल्म बताई जा रही है और ऐसे में भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ नया गाना
अब वापस लौटते हैं सॉन्ग पर. तो यह ट्रैक 19 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे रिलीज हुआ है. सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज की गई है. इसका कोई वीडियो नहीं रिलीज हुआ है. गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, गस्सी गिल और एक और शख्स को गले लगाए नजर आ रहे हैं. गाने के बोल ऐसे हैं कि वे आपका दिल जीत लेंगे. बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का गाना साजिद- वाजिद ने मिलकर गाया है जो आपको इमोशनल भी कर देगा. सभी जानते हैं कि वाजिद अब हमारे बीच नहीं हैं, पर जब उनका निधन हुआ था तो उससे पहले ही वाजिद ने यह गाना रिकॉर्ड कर लिया था. इस ट्रैक को साजिद ने कंपोज किया है. इसके अलावा लिरिक्स भी इन्होंने ही लिखे हैं. 

Advertisement

यहां सुनें गानाः

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद सलमान खान ने एक- एक करके फिल्म के सॉन्ग्स भी रिलीज किए, जिससे दर्शकों के बीच बज बनाकर रखा जा सके. गानें जो अबतक रिलीज हो चुके हैं, उनमें हैं Naiyo Lagda. इसके अलावा एक पंजाबी गाना है बिल्ली बिल्ली जो काफी फनी है. एक टाइटल ट्रैक है 'जी रहे थे हम'. कल्चरल ट्रैक Bathukamma, हिंदी-तेलुगू वर्जन Yentamma और ग्रूवी सॉन्ग 'ओ बल्ले बल्ले' भी रिलीज हो चुका है. और अब मेकर्स ने 'तेरे बिना' भी रिलीज कर दिया है. 

सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया था. तबसे अब जाकर भाईजान अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं, नाम है 'किसी का भाई किसी की जान'. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, गस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यू सिंह, विनाली भट्टनागर और जगपति बाबू भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement