scorecardresearch
 

KK ने सुबह 4 बजे गाया था 'तड़प तड़प' गाना, सालों बाद इस्माइल दरबार से क्यों बोला- मुझे मत गवाना...

इस्माइल दरबार ने केके साथ तड़प तड़प के सॉन्ग में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है. इस्माइल दरबार ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार केके के साथ काम किया था तो वो उनकी मासूमियत से इंप्रेस हो गए थे.

Advertisement
X
केके
केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केके को इस्माइल दरबार ने किया याद
  • केके ने सुबह 4 बजे गाया था तड़प तड़प गाना

फेमस सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन उनकी आवाज और गाने हमेशा लोगों के दिलों में एक खूबसूरत याद बनकर रहेंगे. केके ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. लेकिन उनका हार्टब्रेकिंग सॉन्ग तड़प-तड़प के इस दिल  से... ने उनके करियर में कामयाबी के ऐसे पंख लगाए कि वो दिग्गज सिंगर्स में शुमार हो गए. केके का तड़प तड़प के गाना आज भी लोगों की आंखे नम कर देता है. 

Advertisement

'तड़प तड़प' गाना नहीं गाना चाहते थे केके

इस आइकॉनिक सॉन्ग को इस्माइस दरबार ने कंपोज किया था. केके की मौत से उन्हें भी गहरा सदमा पहुंचा है. इस्माइल दरबार ने केके साथ तड़प तड़प के सॉन्ग में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है. इस्माइल दरबार ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार केके के साथ काम किया था तो वो उनकी मासूमियत से इंप्रेस हो गए थे. केके को उस टाइम पर लगा था कि वो तड़प तड़प सॉन्ग गा नहीं पाएंगे. सिंगर की ईमानदारी ने इस्माइल दरबार के दिल को छू लिया था. लेकिन इस्माइल दरबार ने केके को ये गाना गाने के लिए मना लिया था. 

KK Funeral News Live Updates: 'हम रहें या ना रहें कल...' KK को आखिरी विदाई देने पहुंच रहे लोग, 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

Advertisement

इस गाने के हिट होने के कुछ सालों बाद केके इस्माइल दरबार से मिले और उन्होंने उनसे कुछ ऐसा कहा था, जिसपर आप शायद यकीन नहीं करेंगे. केके ने कहा था- इस्माइल भाई आप मुझसे कोई भी गाना मत गवाओ. आपने मुझसे सिर्फ एक गाने से ही बड़ी सक्सेस दी है. मैंने बीते सालों में कई गाने गाए हैं, लेकिन मेरा कोई भी शो ऐसा नहीं रहा, जहां फैंस ने मुझसे तड़प तड़प के गानों को लूप पर गाने के लिए नहीं कहा. 

डेब्यू गाने में गाने को मिली सिर्फ 2 लाइनें, फिर 'तड़प तड़प' से मिली शोहरत, कैसे टॉप सिंगर बने थे KK? 

सुबह 4 बजे गाया था केके ने तड़प तड़प गाना

इस्माइल दरबार ने सॉन्ग बनाने के अपने क्रेजी एक्सपीरियंस को साझा किया है. इस्माइल दरबार ने बताया कि वो सुबह के चार बजे केके से मिलने स्टूडियो पहुंचे थे और उन्होंने केके को बताया था कि गाने की ट्यून रेडी है. केके ने तड़प तड़प गाना सुबह 4 बजे गाया था. 

इस्माइल दरबार ने यह भी खुलासा किया कि तड़प तड़प सॉन्ग संजय लीला भंसाली के लिए नहीं, बल्कि किसी दूसरी बड़ी फिल्म के लिए कंपोज किया गया था. प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि वो कव्वाली सिंगर्स से गाना गवाएं, लेकिन दरबार को लगा कि वो गाना अच्छा नहीं बन रहा है. इसके बाद इस्माइल दरबार ने केके को कॉल करके स्टूडियो बुलाकर तड़प तड़प गाना रिकॉर्ड किया. इस्माइल दरबार की इस बात ने फिल्म के प्रोड्यूसर को नाराज कर दिया था और उन्हें बड़े बजट की फिल्म से बाहर कर दिया गया था. इस्माइल दरबार इस बात को कुबूल किया कि जब केके ने तड़प तड़प सॉन्ग गाया था, तो उनके पास सिंगर को देने के लिए पैसे भी नहीं थे. 

Advertisement
Advertisement