इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि फेमस सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके अब हमारे बीच नहीं रहे. 53 साल की उम्र में केके का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. केके की मौत से उनके फैंस समेत तमाम सेलेब्स को भी गहरा सदमा पहुंचा है. हर कोई केके की मौत पर अपना दुख जाहिर कर रहा है.
केके के निधन से सदमे में जीत गांगुली
फेमस कंपोजर और सिंगर जीत गांगुली भी केके के निधन से बेहद दुखी और शॉक्ड हैं. जीत गांगुली ने aajtak.in संग बातचीत में बताया कि दो दिन पहले ही उनकी केके से बात हुई थी. जीत गांगुली ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं कोलकाता में ही था. दो दिन पहले ही केके से मेरी बात हुई थी. उसने बताया कि वो यहां परफॉर्म करने जा रहा है. कॉल पर कहा था कि कोलकाता आ रहा हूं, कॉलेज के शो में परफॉर्म करूंगा. उसने इनवाइट भी किया था, मैं थोड़ा बिजी था इसलिए कॉन्सर्ट में जा नहीं पाया. परफॉर्मेंस नहीं देख पाया.
जब KK ने कहा था, शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले
जीत गांगुली ने आगे बताया- हम एक ही साथ मुंबई वापस जाने वाले थे. जब खबर सुनी, तो विश्वास ही नहीं हो रहा रहा था. अभी हॉस्पिटल में खड़ा हूं, और केके के लिए... यकीन नहीं हो पा रहा है. अब इस हादसे के बाद मैं शायद कभी जिंदगी को सीरियसली नहीं ले पाऊंगा. ये कोई उम्र होती है, वो महज 53 का था. मैंने उसे खो दिया. उनकी फैमिली कल सुबह आ रही है. पत्नी साढ़े दस बजे तक पहुंचेंगी.
'हम रहे या ना रहे कल...' कोलकाता में KK की आखिरी परफॉर्मेंस, मौत के बाद वीडियो वायरल
हार्ट अटैक से हुई केके की मौत
फैंस के दिलों पर राज करने वाले केके को हार्ट अटैक आया था. हार्ट अटैक आने की वजह से ही सिंगर का निधन हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, जिसके बाद स्ट्रोक आने से उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर हमेशा के लिए वो इस दुनिया से रुख्सत हो गए.
केके ने अपने करियर में कई हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. यारों से लेकर तड़प तड़प तक, केके के सभी गाने दिल को छू जाते हैं. इतने शानदार सिंगर के निधन से उनके तमाम चाहने वाले शॉक में हैं और नम आंखों से सिंगर को याद कर रहे हैं.