scorecardresearch
 

KL Rahul-Athiya Shetty को मिला घर, शादी के बाद बनेंगे रणबीर-आलिया के पड़ोसी!

दोनों की शादी को लेकर भी अफवाहें आती रहती हैं. लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि कपल साल 2022 में शादी नहीं करेगा. कपल फिलहाल किराए के मकान में रहेगा. और इत्तेफाक से ये मकान रणबीर-आलिया के घर 'वास्तु' के बेहद करीब है.

Advertisement
X
केएल राहुल और अथिया शेट्टी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • के एल राहुल अथिया शेट्टी नहीं कर रहे शादी
  • दोनों जल्द ही नए घर में होंगे शिफ्ट

बॉलीवुड और क्रिकेट का मिलन अब आम बात हो गई है. कई सारे ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है. पिछले 3 साल से बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बैट्समैन के एल राहुल को डेट कर रही हैं. दोनों की शादी को लेकर भी अफवाहें आती रहती हैं. लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि कपल साल 2022 में शादी नहीं करेगा. कपल फिलहाल किराए के मकान में रहेगा. और इत्तेफाक से ये मकान रणबीर-आलिया के घर 'वास्तु' के बेहद करीब है.

Advertisement

रेंट पर रहेंगे राहुल-अथिया? 

पहले जब दोनों की शादी की अफवाहें थीं उस दौरान ये सुनने में आ रहा था कि कपल बांद्रा के कार्टर रोड पर 4 BHK बंगला लेगा. ये बंगला वे किराये पर लेने वाले थे और इसका रेंट 10 लाख रुपये हर मंथ था. लेकिन अब दोनों की शादी को लेकर अफवाहें ठंडी हो गई हैं और इस साल दोनों के शादी करने की उम्मीद भी नहीं है. अब ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि कपल मुंबई के पाली हिल की एक बड़ी बिल्डिंग में पूरा 9th फ्लोर ले रहे हैं. इसका इंटीरियर डिजाइन खुद सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी करेंगी. सभी जानते हैं कि माना एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं.

क्या Sunny Leone ने खरीदा 16 करोड़ का बंगला? बोलीं- किसे फर्क पड़ता है कितना खर्च किया

Advertisement

कपल पर्मानेन्टली संधू पैलेस नाम की बिल्डिंग में अपना आशियाना बना रहा है. खबरें हैं कि जब भी कपल शादी करेगा तो इसी जगह शिफ्ट होगा. अभी इसका कन्स्ट्रक्शन पूरा नहीं हुआ है. खास बात ये है कि इस बिल्डिंग के दो बिल्डिंग आगे रणबीर-कपूर और आलिया भट्ट का घर वास्तु है. मतलब के एल राहुल और अथिया शेट्टी अब रणबीर-आलिया के पड़ोसी होने जा रहे हैं.

मां Shweta Tiwari की असफल शादियों से Palak Tiwari ने क्या ली सीख? एक्टेस ने बताया

के एल राहुल लगा चुके हैं इस आईपीएल में 2 शतक

केएल राहुल की बात करें तो क्रिकेटर के शानदार खेल की मदद से भारतीय टीम में उनका रुतबा बढ़ा है. फिलहाल आईपीएल में उनका शानदार खेल जारी है. गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी उन्हें स्टेडियम में चीयर करते नजर आती हैं. कुछ समय पहले तो उनका मैच देखने के लिए होने वाले ससुर सुनील शेट्टी भी पहुंचे थे. मगर अफसोस कि उस मैच में के एल राहुल जीरो रन पर आउट हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement