केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul and Athiya Shetty) की शादी के चर्चे जोर-शोर से बॉलीवुड के गलियारों में हो रहे हैं. राहुल के 30वें जन्मदिन पर अथिया ने अपने प्यार का इजहार उनसे किया है. इसके बाद खबर आई कि दोनों शादी करने वाले हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कपल ने मुंबई में घर किराए पर ले लिया है.
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अथिया और राहुल (KL Rahul Athiya Shetty Rent Apartment in Mumbai), बांद्रा के कार्टर रोड के एक अपार्टमेंट में मूव करने वाला है. यह एक आलीशान सी-फेसिंग 4BHK अपार्टमेंट है. ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर है. इसका किराया 10 लाख रुपये है.
शादी की खबरों के बारे में बात करें शेट्टी परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है. अथिया और केएल राहुल साउथ इंडियन रस्म-रिवाज से शादी करने वाले हैं. कपल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों 2022 में शादी करने वाले हैं. ये शादी सर्दियों में होने वाली है. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी?
रिपोर्ट की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul Athiya Shetty Love Story) की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के बारे में पोस्ट शेयर करने शुरू किए. तब दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे थे. अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने उनकी लव लाइफ को प्राइवेट रखने में मदद की थी.
Athiya Shetty-KL Rahul की शादी की चर्चा, मिस ना करें कपल की स्वीट लव स्टोरी
इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ गई थीं. इस दौरान दोनों की कई फोटोज वायरल हुई थीं. इन्हीं फोटोज ने दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहों को और हवा दी थी. इसके बाद अथिया को कई बार राहुल के कपड़े पहने हुए भी देखा गया. फिर राहुल और अथिया ने रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया.