पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के रिलेशनशिप में होने की चर्चा तेज है. दोनों ने ही इस बात पर चुप्पी साधी हुई है. अथिया इस समय केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ही साथ में कई पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. साथ में वेकेशन एन्जॉय करने के अलावा एक-दूसरे की पोस्ट पर प्यार भरे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देख फैन्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हाल ही में अथिया शेट्टी ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिस पर केएल राहुल ने रिएक्ट किया है, जो कि अपने आप में बेस्ट है.
केएल राहुल ने किया अथिया की फोटो पर रिएक्ट
फोटो में अथिया शेट्टी ब्राउन रंग की ड्रेस पहनकर घास पर बैठी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. कलाई पर घड़ी बांधी हुई है, जिसे वह फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. कॉमेंट करते हुए केएल राहुल ने कई ब्राउन कलर की हार्ट इमोजी बनाई हैं. फैन्स दोनों की केमिस्ट्री देख काफी खुश हो रहे हैं और लगातार कॉमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि शादी कब कर रहे हो?
इससे पहले अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल की फोटो पर लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई थी. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा था कि अथिया शेट्टी इंग्लैंड में भाई अहान शेट्टी संग हैं. सुनील ने कहा कि हां, अथिया इंग्लैंड में हैं, लेकिन भाई अहान संग. दोनों ही हॉलिडे के लिए वहां गए हुए हैं. बाकी आप उन्हीं से चीजें पता कर सकते हैं.
अथिया शेट्टी की सेल्फी में केएल राहुल का खास पोज, इंग्लैंड से सामने आई 'कपल' की फोटो
वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब वह जल्द ही बायोपिक फिल्म 'होम सोलो' में नजर आने वाली हैं.