scorecardresearch
 

Athiya Shetty के जन्मदिन पर KL Rahul ने ऑफिशियल किया रिलेशन, शेयर की क्यूट तस्वीरें

क्रिकेटर ने अथिया शेट्टी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लव. इस पोस्ट के साथ केएल राहुल ने हार्ट इमोजी भी बनाया. पहली तस्वीर में केएल राहुल ने अथिया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दूसरी फोटो में दोनों जीभ चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं.

Advertisement
X
केएल राहुल-अथिया शेट्टी
केएल राहुल-अथिया शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल ने अथिया संग साझा की तस्वीर
  • केएल राहुल का अथिया को स्पेशल बर्थडे गिफ्ट
  • मैच में चीयर अप करती नजर आईं अथिया

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्यार का इजहार करते हुए अथिया को बर्थडे विश किया. 

Advertisement

केएल राहुल ने अथिया संग कंफर्म किया रिलेशनशिप

क्रिकेटर ने अथिया शेट्टी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लव. इस पोस्ट के साथ केएल राहुल ने हार्ट इमोजी भी बनाया. पहली तस्वीर में केएल राहुल ने अथिया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दूसरी फोटो में दोनों जीभ चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं.

Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन, बोले- Salman Khan का इंतजार कर रहा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl)

अथिया ने कॉमेंट में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं. उनकी जोड़ी को खूूबसूरत और परफेक्ट बता रहे हैं. केएल राहुल और अथिया के रिलेशन की काफी समय से चर्चा थी. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जाता था. वे साथ में तस्वीरें भी शेयर करते थे. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement

KBC: Amitabh Bachchan ने Katrina Kaif संग 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस, बोले- फंसा दिया
 

मैच के दौरान चीयर अप करती दिखीं अथिया शेट्टी

शुक्रवार को हुए भारत-स्कॉटलैंड के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में अथिया पवेलियन पहुंची थीं. वे अपने खास दोस्त केएल राहुल को पवेलियन से चियरअप करती दिखी थीं. केएल राहुल के हाफ सेंचुरी बनाते ही अथिया शेट्टी उन्हें सपोर्ट करते हुए चियरअप करती नजर आईं. जिसे देख फैंस ट्विटर पर राहुल को छेड़ते दिखे. फैंस ने इसे राहुल की तरफ से अथिया को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया.

 

Advertisement
Advertisement