सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने ड्रग्स केस में अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कईयों को गिरफ्तार किया है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और शोविक पर भी एनसीबी ने शिकंजा कसा है. आज ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया समेत 6 आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज की है. जानते हैं ड्रग्स केस में फंसने वाले इन सभी 6 आरोपियों के बारे में.
1. रिया चक्रवर्ती
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनकी मौत मामले में मुख्य आरोपी हैं. रिया पर आरोप है कि वे सुशांत को ड्रग्स दिया करती थीं. रिया के खिलाफ तमाम सबूत मिलने के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया. रिया दो दिन से भायखला जेल में बंद है. अब रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना पड़ेगा.
2. शोविक चक्रवर्ती
रिचा चक्रवर्ती के भाई हैं शोविक. शोविक पर आरोप है कि वे ड्रग्स की खरीद फिरोख्त में शामिल थे. शोविक ने एनसीबी को दिए बयान में कहा था कि वे रिया के कहने पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदते थे. शोविक के बयान की वजह से ही रिया पर एनसीबी शिकंजा कसने में कामयाब हुआ.
कोर्ट रूम में क्या हुआ, क्यों आयी ज़मानत में दिक्कत, दीपेश सावंत के वकील से बात की संवाददाता @JournoAshutosh ने
— AajTak (@aajtak) September 11, 2020
LIVE : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/Y6DHnVSgsF
3. सैमुअल मिरांडा
सैमुअल मिरांडा सुशांत का स्टाफ मैनेजर था. इस पूरे मामले में सैमुअल का नाम काफी अहम रहा है. वो रिया का करीबी कहा जाता है. ड्रग्स मामले में NCB ने सैमुअल के घर पर छापा मारा था. बाद में सैमुअल को गिरफ्तार कर कस्टडी में लिया. सैमुअल की रिया और शोविक संग ड्रग चैट सामने आई थी.
4. दीपेश सावंत
सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ में रहे दीपेश सावंत को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. एनसीबी के सामने दीपेश ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली थी. दीपेश ने अपने बयान में कहा था कि उसने जैद से 5 ग्राम गांदा खरीदा था. दीपेश ने कहा था कि वे रिया के इशारे पर कई बार ड्रग्स लेने गया था.
ज़ैद के वकील ने कहा एनडीपीएस की धारा 27 (ए) ने बढ़ाई मुश्किलें; आज ही जायेंगे हाई कोर्ट. ज़ैद के वकील से बात की संवाददाता @arvindojha ने
— AajTak (@aajtak) September 11, 2020
LIVE : https://t.co/fOz5QPkk43 #RheaChakroborty pic.twitter.com/bLXdrtxj0X
5. बासित परिहार
बासित का नाम बतौर ड्रग्स पैडलर सामने आया है. शोविक और बासित फुटबॉल क्लब में गेम्स के दौरान दोस्त बने थे. बासित कई बार शोविक के घर भी जा चुका है. बासित जैद के साथ मिलकर ड्रग माफियाओं से ड्रग लेकर आगे सप्लाई किया करता था.
6. जैद विलात्रा
ड्रग्स केस में जैद विलात्रा का नाम अहम है. शोविक की ड्रग्स चैट सामने आई थी. जिसमें जैद का नाम सामने आया. जैद-बासित दोनों ही शोविक के टच में थे. ड्रग्स को लेकर इन सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं. जैद ने माना था कि वो ड्रग बेचा करता था. उसने पूछताछ के दौरान शौविक का भी जिक्र किया था. उसके बयानों के आधार पर पूरी ड्रग चेन सामने आई.