सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पहले तो सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की. फिर सैमुअल को समन कर हिरासत में लिया. सैमुअल से अभी तक मुंबई पुलिस, ईडी और सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब सैमुअल ड्रग्स को लेकर एनसीबी की रडार पर है. चलिए जानते हैं कौन है ये सैमुअल मिरांडा, जिस पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है.
कौन है सैमुअल मिरांडा?
सैमुअल मिरांडा सुशांत सिंह राजपूत का हाउस मैनेजर रह चुका है. सैमुअल का काम सुशांत के घर का ध्यान रखना, स्टाफ को हैंडल करना, उन्हें सुपरवाइज करना और उनकी सैलरी देना था. उसने इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था. फिर कंसलटेंसी ने सैमुअल को बुलाया और सुशांत के घर भेजा. अपने एक बयान में सैमुअल ने कहा था कि जॉब अप्लाई करने के बाद सुशांत की बहन प्रियंका ने उससे संपर्क किया था. उसे कैप्री हाईट्स में बुलाया गया था. प्रियंका-सिद्धार्थ ने उसका इंटरव्यू लिया था और सुशांत के घर का हाउस मैनेजर हायर किया था. सैमुअल को 80 हजार सैलरी पर रखा गया था. 22 मार्च को जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो सुशांत ने सैमुअल को अपने घर पर रहने को कहा था. इसलिए सैमुअल ने सुशांत के फ्लैट जाना छोड़ दिया था. सैमुअल ने बताया था कि मई 2020 से सुशांत संग उनका कोई संपर्क नहीं था.
सुशांत केस : रिया, शौविक चक्रवर्ती के घर NCB का सर्च ऑपरेशन। यहाँ देखिए लाइव अपडेट्स । #ATLivestream https://t.co/Sf6n1Gazb6
— AajTak (@aajtak) September 4, 2020
क्या है सैमुअल मिरांडा का ड्रग्स कनेक्शन?
सैमुअल को रिया चक्रवर्ती का करीबी बताया जाता है. तभी तो फरवरी 2020 में सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने बांद्रा के तत्कालीन डीसीपी परमजीत दहिया को व्हाट्सएप कर सैमुअल को थाने बुलाकर पूछताछ करने की अपील की थी. सुशांत के बहनोई ओपी सिंह को शक था कि सुशांत के खिलाफ साजिश रची जा रही है. जिसमें रिया शामिल हैं और सैमुअल को इसकी जानकारी है.
खबरें ये भी हैं कि रिया ने सैमुअल की मदद से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन लिया था. वो और रिया सुशांत के पैसों पर ऐश कर रहे थे. ड्रग्स कनेक्शन में जहां रिया और शोविक की चैट सामने आई है. वहां सैमुअल मिरांडा के नाम का भी खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती की सैमुअल मिरांडा के साथ व्हाट्सएप चैट सामने आई थी. इसमें रिया ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही थीं.