scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स की वो जोड़ियां जिनके प्यार के चर्चे हुए, पर इनका मिलन नहीं हुआ

इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार रेखा का नाम भी शामिल है. एक वक्त पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान और रेखा के बीच भी प्यार के फूल खिले थे. इमरान रेखा को पसंद तो करते थे, लेकिन वो बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते थे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह
दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट और बॉलीवुड का गहरा रिश्ता
  • अधूरी रह गई इन स्टार्स की प्रेम कहानी

बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच हमेशा से एक प्यार भरा रिश्ता रहा है. प्यार भरे इस रिश्ते की कुछ कहानियां अपने मुकाम तक पहुंची, तो कुछ अधूरी रह गईं. इस लिस्ट में बॉलीवुड की कुछ ऐसी बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है, जिन्हें क्रिकेटर्स से प्यार हुआ है. पर अफसोस इनकी प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाई. चलिये आज जानते हैं कि क्रिकेट और बॉलीवुड से वो कौन सी जोड़ियां हैं, जिनका प्यार अधूरा रहा गया.

Advertisement

1. दीपिका पादुकोण - युवराज सिंह
एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह के प्यार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. किम शर्मा से ब्रेकअप के बाद युवराज दीपिका के करीब आ गये. पर इनकी लव स्टोरी ज्यादा दिन तक आगे नहीं बढ़ पाई. इसके बाद दीपिका की जिंदगी में रणवीर सिंह आये और उन्होंने दीपिका के दिल को अपनी दुनिया बना ली. 

Ankita Lokhande wedding: शुरू हुआ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी का सेलिब्रेशन

2. हेमा मालिनी - एस. वेंकटराघवन
हेमा मालिनी अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिंदुस्तान के जाने-माने क्रिकेटर एस. वेंकटराघवन भी हेमा मालिनी की ब्यूटी पर फिदा थे. उन्होंने सरेआम हेमा मालिनी से अपने दिल की बात भी कह दी थी. पर इस बसंती का दिल ही-मैन धर्मेंद्र के पास था. इसलिये उन्होंने क्रिकेटर के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया. 

Advertisement

कोर्ट मैरिज की चर्चा के बीच स्पॉट हुई Katrina Kaif, जिम में बहा रहीं पसीना

3. रेखा - इमरान खान 
इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार रेखा का नाम भी शामिल है. एक वक्त पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान और रेखा के बीच भी प्यार के फूल खिले थे. इमरान रेखा को पसंद तो करते थे, लेकिन वो बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रेखा के रिश्ते का जिक्र करते हुए उसके टूटने की वजह भी बताई थी. हांलाकि, इमरान के इस बयान पर रेखा ने कोई जवाब नहीं दिया था. 

4. नीना गुप्ता - विवियन रिचर्ड्स
नीना गुप्ता और सर विवियन रिचर्ड्स की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. इस रिश्ते में रह कर नीना गुप्ता बिन ब्याही मां भी बनी, लेकिन फिर दोनों की शादी नहीं हो पाई. अपने प्यार के खातिर नीना गुप्ता ने समाज के कई ताने भी सुने, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

5. अमृता सिंह - रवि शास्त्री
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और रवि शास्त्री दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे. मीडिया में भी इनके प्यार के चर्चे थे. पर फिर अचानक पता नहीं इनकी प्रेम कहानी को किसकी बुरी नजर लगी. एक ओर जहां रवि शास्त्री ने रितु सिंह से शादी की. वहीं अमृता सिंह सैफ अली खान के साथ रिश्ते में आगे बढ़ गईं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)

6. ईशा शरवानी - ज़हीर खान
सागरिका घाटगे से शादी करने से पहले जहीर खान लंबे समय तक ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों को अकसर साथ में हैंगआउट करते हुए भी देखा जाता है. पर दुख ये है कि इस जोड़ी के साथ भी वही हुआ, जो बाकियों के साथ हुआ. ये भी एक होकर एक नहीं हो पाये. 

किसी ने सच ही कहा है कि ये प्यार नहीं आंसा. 

 

Advertisement
Advertisement