scorecardresearch
 

जिस कार्डिगन में Katrina Kaif ने फ्लॉन्ट किया था मंगलसूत्र, जानें कितनी है उसकी कीमत?

कटरीना कैफ तस्वीरों में बेज कलर के कार्डिगन और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं. जिप थ्रू डिजाइन और ओवरसाइज कॉलर स्वेटर में कटरीना कैफ स्टनिंग लगीं. कटरीना का मंगलसूत्र इन तस्वीरों में फ्लॉन्ट हो रहा था. सटल मेकअप, आंखों में काजल, लिप ग्लॉस में कटरीना का सिंपल लुक दिखा.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए घर में शिफ्ट हुईं कटरीना कैफ
  • कटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र
  • जानें कितनी है कटरीना के स्वेटर की कीमत?

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ शादी के बाद न्यूली मैरिड लुक में तस्वीरें शेयर कर फैंस को फैशन गोल्स दे रही हैं. हाल में एक्ट्रेस ने कार्डिगन और शॉर्ट्स पहने कैंडिंड पोज दिए थे. कटरीना के इस फ्रंट ओपन जिप कार्डिगन में उनका मंगलसूत्र फ्लॉन्ट हो रहा था. अगर आप भी कटरीना के विंटर लुक को फॉलो करना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे एक्ट्रेस के कार्डिगन की डिटेल.

Advertisement

जानें कितनी है कटरीना के बेज स्वेटर की कीमत?

कटरीना कैफ तस्वीरों में बेज कलर के कार्डिगन और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं. जिप थ्रू डिजाइन और ओवरसाइज कॉलर स्वेटर में कटरीना कैफ स्टनिंग लगीं. कटरीना का मंगलसूत्र इन तस्वीरों में फ्लॉन्ट हो रहा था. सटल मेकअप, आंखों में काजल, लिप ग्लॉस में कटरीना का सिंपल लुक दिखा. काउच में बैठीं कटरीना के बाल खुले हैं. कटरीना कैफ का ये स्टाइलिश स्वेटर खरीदने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. कटरीना कैफ के इस कार्डिगन की कीमत 28,201 है. इसे आप Self-Portrait वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

फिल्मों पर भी Omicron का साया, RRR के बाद पोस्टपोन हुई Radhe Shyam की रिलीज, Pooja Hegde ने किया कंफर्म
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कटरीना कैफ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में कटरीना कैफ के नए घर क झलक भी देखने को मिली. कटरीना की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस को उनका दीवाना बनाया. कटरीना का मंगलसूत्र भी चर्चा में आया. कटरीना का ये खूबसूरत मंगलसूत्र सब्यासाची कलेक्शन का है. कटरीना कैफ ने अपनी शादी में भी सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट और जूलरी पहनी थीं. कटरीना ने दिसंबर में विक्की कौशल संग शादी की है.

Advertisement

Happy Birthday Deepika Padukone: वेडिंग से कान्स तक, जब Deepika Padukone के स्टनिंग लुक्स ने फैंस को किया दीवाना, आज तक होती है चर्चा
 

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ काम  पर लौट चुके हैं. कटरीना ने पोस्ट वेडिंग फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू की थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेज की वजह से कटरीना के फिल्म की शूटिंग टल गई है. कटरीना को अभी टाइगर 3 की शूटिंग भी करनी है. पर जिस तरह से कोरोना संकट फिल्म इंडस्ट्री पर मंडरा रहा है, उसे देख लगता है कि कटरीना की अपकमिंग फिल्में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement