
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर बी-टाउन के मोस्ट एडोरेबल 'कपल' में शुमार किए जा रहे हैं. न्यू ईयर पर दोनों के एक साथ वेकेशन एन्जॉय करने के बाद उनके रोमांटिक रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि अनन्या और ईशान एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं. इन्हीं खबरों के बीच शाहिद कपूर ने अनन्या की नई फोटोज पर एक खास कमेंट किया, जिसपर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.
अनन्या की फोटो पर शाहिद का खास कमेंट
अनन्या पांडे ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. फोटो में अनन्या समंदर के पास एग्जॉटिक लोकेशन पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. येलो प्रिंटेड लूज टॉप और ब्लू हैट में अनन्या काफी स्टनिंग लग रही हैं. अनन्या की इस फोटो पर ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर ने कमेंट किया- Posers gonna pose.
'बाल पकड़कर निकालूंगा, कंटेस्टेंट्स को गाली देना', कितना जायज है नेशनल टीवी पर Salman Khan का रवैया?
शाहिद के कमेंट पर फैंस का खास रिएक्शन
अनन्या पांडे की फोटो पर शाहिद कपूर का कमेंट चर्चा में बना हुआ है. कई यूजर्स उनके इस कमेंट पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने अनन्या को शाहिद कपूर के घर की बहू ही बता दिया. यूजर ने शाहिद के कमेंट के रिप्लाई में लिखा- सर आपके घर की होने वाली बहू है अनन्या.
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने साथ में फिल्म 'खाली पीली' में काम किया था. खबरों की मानें तो फिल्म के शूटिंग के दिनों दोनों एक दूसरे के करीब आए. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. अनन्या और ईशान अक्सर एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं. लेकिन अपने रिश्ते को उन्होंने सीक्रेट ही रखा हुआ है.