scorecardresearch
 

राधे को लेकर चर्चा में सलीम खान का बयान, जानें क्यों बेटे सलमान के लिए नहीं लिखते फिल्में?

सलीम खान ने कहा था- ऐसा नहीं है कि मैंने सलमान के लिए फिल्म नहीं लिखी है. मैंने उसके लिए पत्थर के फूल फिल्म लिखी थी. जिसने अच्छा परफॉर्म किया था. आज जब मैं कोई स्क्रिप्ट लिखता हूं तो लोग सवाल करते हैं कि अगर ये अच्छी है तो सलमान खान इसमें एक्टिंग क्यों नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलीम और सलमान
सलीम और सलमान

एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे एक बार फिर तब चर्चा में आ गई जब फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने बताया कि सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस किया है. और ये मानहानि का केस फिल्म राधे के निगेटिव रिव्यू की वजह से किया है. हालांकि, सलमान की लीगल टीम ने इस बात को साफ किया. लीगल टीम ने कहा कि केआरके पर मानहानि का केस किया गया है, लेकिन वो राधे के रिव्यू की वजह से नहीं है. केआरके पर केस इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सलमान खान और उनके ब्रांड को बदनाम करने के लिए कई आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

इसी सब के बीच में सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म राधे को लेकर बयान दिया, जो कि चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने कहा- इससे पहले जो फिल्‍म थी दबंग 3 वो अलग थी. बजरंगी भाईजान अच्‍छी थी और बिल्‍कुल अलग थी. राधे बिल्कुल अच्छी फिल्‍म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें. इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है. इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है. बाकी राधे वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है.'

बता दें कि सलमान की राधे 13 मई को रिलीज हुई थी.

...जब शाहरुख खान ने किया अपने टीचर को परेशान, पूरे दिन बिना जूतों के रहे

क्यों सलमान की फिल्में नहीं लिखते सलीम खान

सलीम खान फेमस राइट हैं. उन्होंने शोले, दीवार, डॉन जैसी फिल्में लिखी हैं. हालांकि, सलमान खान के लिए उन्होंने फिल्में न के बराबर लिखी हैं. एक इंटरव्यू में सलीम खान बताया था कि वो सलमान के लिए फिल्में क्यों नहीं लिखते. सलीम ने कहा था- ऐसा नहीं है कि मैंने सलमान के लिए फिल्म नहीं लिखी है. मैंने उसके लिए पत्थर के फूल फिल्म लिखी थी. जिसने अच्छा परफॉर्म किया था. आज जब मैं कोई स्क्रिप्ट लिखता हूं तो लोग सवाल करते हैं कि अगर ये अच्छी है तो सलमान खान इसमें एक्टिंग क्यों नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

इतनी बदल गई हैं काजोल की ऑनस्क्रीन बहन 'छुटकी', ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज वायरल

आगे उन्होंने कहा था- लेकिन मैं इस सब से बाहर निकलना चाहता था. दूसरी चीज अगर फिल्म फ्लॉप होती तो ये मेरी गलती होती और अगर फिल्म हिट होती तो ये सलमान का अफर्ट.

 

Advertisement
Advertisement